इंडिया न्यूज, तीसा (चंबा)(Chamba-Himachal Pradesh)
सूखा प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सनवाल, शलैलावाडी, देहग्रां, झज्जाकोठी, थनेेईकोठी, कुठेड वुदौड़ा व हरतवास में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगभग 26 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। यह बात विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ0 हंसराज (Vidhan Sabha Deputy Speaker Dr. Hansraj) ने ग्राम पंचायत कुठेड बुधौडा में स्तरोन्नत उच्च पाठशाला बिहाली का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना (drinking water scheme) के निर्मित होने से 7 पंचायतों की सैकड़ों लोग लाभान्वित (benefitted) होंगे ।
उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला बिहाली को राजकीय उच्च पाठशाला बिहाली में स्तरोन्नत होने पर बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र कि लंबे समय से चल रही मांग को पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि नौवीं व दसवीं कक्षा की शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों को सेईकोठी जाना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि शिक्षा युवाओं (education for youth) का सर्वागीण विकास कर अच्छा नागरिक (good citizen) बनाने में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाती है ,वहीं हमारे जीवन में समाज और संस्कृति (culture and society) से बच्चों के जुड़ाव के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता- पिता नाम रोशन कर गौरवांवित करना चाहिए।
उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत कुठेड बुधौडा के लगभग सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि लुईंडा और कैहला तक भी सड़क सुविधा पहुंचाई गई है।
डॉ0 हंसराज ने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में अभी तक 247 छोटी व बड़ी संपर्क सड़कों का निर्माण किया गया है। जिसमें से 47 सड़कों को लोक निर्माण विभाग के अधीन भी लाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र का सर्वागीण विकास सुनिश्चित बनाया है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जन कल्याणकारी मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना, गृहिणी सुविधा योजना सहित अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं द्वारा लोगों को दिए गए लाभ के बारे में भी बताया।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष की उपस्थिति में 3 छात्रों को नौंवी कक्षा में प्रवेश भी दिलवाया गया।
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…