होम / PM Modi: PM मोदी के गांव से मिली 2800 पुरानी सभ्यता, 2016 से चल रहा था खुदाई का काम

PM Modi: PM मोदी के गांव से मिली 2800 पुरानी सभ्यता, 2016 से चल रहा था खुदाई का काम

• LAST UPDATED : January 17, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव वडनगर से खुदाई के दौरान करीब 2800 साल पुरानी बस्ती के सबूत पाए गए हैं। बता दें कि गुजरात के वडनगर में ये खुदाई आईआईटी खड़गपुर और पुरातत्व विभाग की टीम के द्वारा की जी रही थी। वहीं इस खुदाई को 2016 से किया जा रहा था। इस दौरान आईआईटी खड़गपुर में भूविज्ञान और भूभौतिकी के प्रोफेसर डॉक्टर अनिंद्य सरकार ने बताया कि चल रही खुदाई को करीब सात साल से किया जा रहा है। अभी तक टीम ने 20 मीटर की गहरी खुदाई कर ली है।

एएसआई पुरातत्वविद अभिजीत अंबेकर मे दी जानकारी

वहीं एएसआई पुरातत्वविद अभिजीत अंबेकर ने खुदाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खुदाई से सात सांस्कृतिक चरणों की मौजूदगी का पता चला है। जिसमें इंडो-सीथियन , इंडो-ग्रीक, मौर्य या शक-क्षत्रप, हिंदू-सोलंकी गायकवाड़-ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन, सल्तनत-मुगल (इस्लामिक) से लेकर वर्तमान शहर शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि खुदाई के वक्त सबसे पुराने बौद्ध मठों में से एक पाया गया है।

मिट्टी के बर्तन, सोना, चांदी खुदाई में मिले

अंबेकर ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि खुदाई को दौरान सोना, चांदी, मिट्टी के बर्तन जटिल डिजाइन वाली चूड़ियां और लोहे की वस्तुएं जौसी पुरानी कलाकृतियां मिलीं हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान इंडो-ग्रीक शासनकाल के यूनानी राजा अपोलोडेट्स के सिक्कों के सांचे भी मिले हैं।

1400 ईस पूर्व पुरानी बस्ती

आईआईटी खड़गपुर के भूविज्ञानी अनिंद्य सरकार ने आगे बताया कि खुदाई में पाई गई बस्ती 1400 साल पुरानी हो सकती है। साथ ही यह उत्तर-नगरीय हड़प्पा काल के अंतिम चरण के समकालीन है। यह इस देश के पिछले 500 सालों की सांसकृतिक निरंतरता को दर्शाता है।

Also Read: Punjab Politics: CM मान का बड़ा बयान, पंजाब में सभी 13…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox