इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh: बिलासपुर के दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना फाइनल हो गया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 5 अक्तूबर को एम्स बिलासपुर और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का शुभ उद्घाटन करेंगे। सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को परिधि गृह बिलासपुर में एक बैठक बैठाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ने 5 वर्ष पहले 5 अक्तूबर को ही एम्स का शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री इस दिन लुहणू मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। एम्स में मौजूदा समय के चलते ओपीडी की सुविधा लोगों को दी जा रही हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर जनरल मेडिसिन, गायनी विभाग, पैथोलॉजी व बायो कैमिस्ट्री लैब भी शुरू कर दी गई हैं।
उद्घाटन के बाद प्रदेश के लोगों को एम्स बिलासपुर में आईपीडी सहित अन्य आपातकालीन सुविधाएं देना शुरू कर दी जाएंगी। जानकारी के अनुसार, शुरूआती दौर में ब्लॉक-ए में एम्स को 150 बिस्तरों की क्षमता के साथ आरंभ किया जाएगा तथा इसमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए 10 आईसीयू बेड भी उपलब्ध होंगे। 5 अक्तूबर के बाद प्रदेश व जिले के लोगों को गंभीर बीमारियों का उपचार करवाने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ व आईजीएमसी शिमला का रुख नहीं करना पड़ेगा।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…