इंडिया न्यूज़,चंबा:
Preparation for Himachal Day Celebrations : जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह-15 अप्रैल, के प्रबंधों को लेकर वीरवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त दूनी चंद राणा ने की।
उन्होंने आयोजन के प्रबंधों से जुड़े विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे अपने दायित्व का कार्यान्वयन समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस मौके पर पुलिस और होमगार्ड के अलावा एनसीसी और एनएसएस के वालंटियरों को भी परेड की टुकड़ियों में शामिल किया जाए।
इस मौके पर प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर उन्होंने ये निर्देश भी दिए कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक आयुष विभाग के तत्वावधान में योगा शिविर भी आयोजित किया जाएगा।(Preparation for Himachal Day Celebrations)
इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, एसडीएम चंबा नवीन तंवर, उपनिदेशक शिक्षा उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क, उपनिदेशक कृषि डॉ .कुलदीप धीमान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, अधिशासी अभियंता विद्युत पवन शर्मा, प्राचार्य महाविद्यालय डॉ0 शिव दयाल, परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान राजेश शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल, और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Read More : New Libraries in Churah : चुराह के विभिन्न क्षेत्रों में खुलगें पुस्तकालय – विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ0 हंसराज
Read More : Part Time Multi Task Worker Vacancy: हरा के 31 स्कूलों में भरे जाएंगे पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पद