होम / Order of DC Chamba अनाथ बच्चों की संपत्ति सुरक्षित रखें अधिकारी

Order of DC Chamba अनाथ बच्चों की संपत्ति सुरक्षित रखें अधिकारी

• LAST UPDATED : March 23, 2022

Order of DC Chamba अनाथ बच्चों की संपत्ति सुरक्षित रखें अधिकारी

  • अनाथ बच्चों की पहचान करने के लिए 15 अप्रैल तक अपडेटेड सूचना करवाई जाए उपलब्ध : उपायुक्त डीसी राणा
  • बाल विवाह से संबंधित मामलों में परामर्श व्यवस्था को और बनाया जाए सुदृढ़
  • पोस्को अधिनियम के तहत जानकारी व जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए उठाए जाएं आवश्यक कदम

इंडिया न्यूज, चम्बा।

Order of DC Chamba : अनाथ बच्चों (orphan children) की संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए संबंधित सभी विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना सुनिश्चित बनाया जाए।

ये निर्देश उपायुक्त दूनी चंद राणा ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

जिले में 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चों की पहचान करने को लेकर उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से 15 अप्रैल तक अपडेटेड सूचना एकत्रित करने को कहा।

उपायुक्त ने यह निर्देश भी दिए कि राजस्व विभाग द्वारा शत-प्रतिशत सुनिश्चित बनाया जाए कि भूमि का इंतकाल संबंधित अनाथ बच्चे के पक्ष में समय पर हो।

उन्होंने इस संदर्भ में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने को भी कहा।

जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संस्थान के साहो स्थित आश्रम के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश देते हुए संपर्क मार्ग को भी जल्द पक्का को कहा।

संस्थागत देखरेख से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान विभागीय प्रतिनिधि ने बैठक में अगवत किया कि जिले में 5 बाल देखरेख संस्थानों के तहत 235 बच्चों की कुल उपलब्ध क्षमता के तहत वर्तमान में 122 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

गैर संस्थागत देखरेख योजना के तहत उन्होंने बताया कि बाल-बालिका सुरक्षा योजना के तहत गत वर्ष 33 बच्चों को लाभान्वित किया गया।

इसी तरह वर्तमान में 32 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। चाइल्डलाइन चम्बा के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने बाल विवाह से संबंधित मामलों को रोकने की आवश्यकता पर विशेष प्राथमिकता रखने के निर्देश देते हुए परामर्श व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने को कहा।

उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि बाल विवाह से संबंधित मामलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से फालोअप व्यवस्था को और पुख्ता किया जाना सुनिश्चित बनाया जाए।

उपायुक्त ने पोस्को अधिनियम के तहत जानकारी व जागरूकता गतिविधियों को और बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कपिल शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डा. कर्ण हितेषी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बालकृष्ण शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल, उप-निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुमेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय चम्बा शिवदयाल, समन्वयक चाइल्डलाइन चम्बा कपिल शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय पालिटेक्निक चम्बा पुनीत महाजन, सचिव रेडक्रास सोसायटी चम्बा नीना सहगल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Order of DC Chamba

Read More : TB Elimination Program एचपी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को सराहा

Read More : Himachal Government Orders विशेष परिस्थिति में हो सकेंगे तबादले

Read More : VC Choudhary Congratulated Unnati and Ankita कुलपति चौधरी ने उन्नति व अंकिता को दी बधाई

Read More : Digital Multimedia Exhibition डिजीटल मल्टी मीडिया प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

Read More : Prime Minister Employment Generation Program हिमाचल में 1120.78 लाख रुपए की 389 इकाइयां स्वीकृत

Read More : World Water Day हिमाचल की 1661 पंचायतों में मनाया विश्व जल दिवस

Read More : Martyrdom Day शहीदों से प्रेरणा लें युवा

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox