होम / Punjab: AAP ने दिया पंजाब को तोहफा, ‘मुख्‍यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ की शुरुआत, पहला जत्था रवाना

Punjab: AAP ने दिया पंजाब को तोहफा, ‘मुख्‍यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ की शुरुआत, पहला जत्था रवाना

• LAST UPDATED : November 27, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ), Punjab:  दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान ने श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत सोमवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में तख्त हजूर साहिब जाने वाले 1020 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस योजना की शुरुआत सोमवार को ही पंजाब CM भगवंत मान के विधानसभा क्षेत्र धुरी से की गई।

ये हैं तीर्थ स्थल

इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वृंदावन वाराणसी, मथुरा और अजमेर शरीफ के लिए ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी, इसके अलावा श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, श्री तलवंडी साबो, माता ज्वाला जी, माता चिंतापूर्णी, माता नैना देवी, माता वैष्णो देवी, सालासर बालाजी धाम और खाटू श्याम धाम तक बसों से यात्रा कराने की योजना है।

सीएम ने योजना को लेकर क्या कुछ कहा

योजना की शुरुआत करते हुए इससे पहले CM भगवंत मान ने कहा, “आज पवित्र दिन है, हम गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व मना रहे हैं, आज के दिन लोग किसी न किसी नए काम और पवित्र काम की शुरुआत करते हैं, यह सरकार आपकी है और इसलिए हमने फ़ैसला किया है कि आज से तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत करें, इसकी पहली गाड़ी आज अकाल तख़्त साहिब से हुज़ूर साहिब जा रही है।”

CM ने आगे कहा, “पहले भी बहुत लोग तीर्थयात्रा पर गए होंगे, लेकिन सभी लोग नहीं जा सकते हैं क्योंकि आर्थिक दिक़्क़तें होती हैं, आज पहली ट्रेन से 1040 लोग जा रहे हैं, एसी ट्रेन है, खाना और डॉक्टर सबकी व्यवस्था है, आज 300 श्रद्धालु अमृतसर, 220 जालंधर से और 520 धुरी जंक्शन से ट्रेन के ज़रिए हुज़ूर साहिब के लिए रवाना होंगे. मैं ख़ुशक़िस्मत हूं कि धुरी मेरी जन्मभूमि भी है और कर्मभूमि भी है।”

Read More:

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox