India News ( इंडिया न्यूज ) Punjab News: आम आदमी पार्टी ने बठिंडा के मौड़ मंडी में विकास क्रांति रैली का आयोजन किया। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने बठिंडा के लोगों को 1125 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं की सौगात दी। भगवंत मान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार आम आदमी क्लीनिक खोल रही है। लोकिन केंद्र सरकार को मिर्ची लग गई है और उन्होंने पैसा देना बंद कर दिया है।
सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की तरफ से साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये ग्रामीण विकास फंड का रोक लिया गया है। फिर इसके बाद हमने तीर्थयात्रा शुरू की और पैसा देकर ट्रेन बुक करने को कहा लेकिन रेलवे द्वारा हमें लिखकर जवाब दिया गया कि हमारे पास इंजन नही है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि अगर बस चले तो मोदी सरकार राष्ट्रगान से पंजाब का नाम भी हटा देगी और उत्तर प्रदेश का जोड़ देगी, यह रोजाना संविधान बदलते हैं। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं मगर रेलवे के पास इंजन नहीं है, उसने यह लिखित में दिया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि भाजपा के लोग धर्म के नाम पर नफरत फैलाना चाहते हैं, लेकिन वो कान खोलकर सुन लें पंजाब की धरती उपजाऊ है। यहां हर तरह का बीज उग सकता है लेकिन नफरत का बीज कभी नहीं उगेगा।
Also Read: Beauty Tips: एलोवेरा को ऐसे करें इस्तेमाल..झूम उठेंगे बाल
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…