India News ( इंडिया न्यूज़ ) Punjab News: पंजाब के लुधियाना से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। दरअसल पंजाब पुलिस की ट्रेनिंग कर रहे 20 वर्षीय पुलिसकर्मी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान गवा दी है। खुदकुशी को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक अपने पिता के देहांत के बाद गहरे सदमें में चला गया था। जिस वजह से मृतक ने यह कदम उठा लिया।
चौकी जीवन नगर के एएसआई दलबीर सिंग ने मृतक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरमनदीप पंजाब पुसिस में मुलाजिम की पोस्ट पर भर्ती हुआ था। उसके पिता की मौत के बाद उसे नौकरी दी गई थी। वह पुलिस में थर्ड आईआरबी में कार्यत था और उसकी ट्रेनिंग कर रहा था। वहां से वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था।
खुदकुशी को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक अपने पिता की मौत के बाद से ही परेशान चल रहा था। इस आत्महत्या का खुलासा उस वक्त हुआ जब हरमनदीप की मां उसे बुलाने कमरे में गई, जहां अपने बेटे के शव को देखकर उनके होश उड़ गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फिर पूरे जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Also Read: Road Accident: निर्माणाधीन पुल के सरियों से गिरने से दो लोंगे…
Also Read: Haryana Politics: सोनीपत पहुंचे हरयाना के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, लोकसभा…
Also Read: Uber Facility: Uber दे रहा यात्रियों को नई सुविधा, क्या इस…