India News ( इंडिया न्यूज ) Punjab Politics: केंद्र सरकार द्वारा कुछ दिन पहले पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रद्द कर दिया गया था। जिसपर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पंजाब की झांकी को परेड में सामिल न करने कि वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि सीएम मान और अरविंद केजरीवाल की फोटो पंजाब की झांकी में लगी थी इसलिए उसे रद्द कर दिया गया है। अब इस पर पंजाब के सीएम मान ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने सुनील जाखड़ पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर वो मेरी और केजरीवाल की फोटो झांकी में लगी दिखा दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
सीएम मान ने पंजाब की झांकी के बारे में जानकारी देते हुए बाताया कि हमारे राज्य की झांकी में देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव और करतार सिंह सराभा जैसे मगान वीरों की फोटो लगाई गई है। हमारी क्या औकात है जो हम शहीदों के साथ अपनी तस्वीर लगा दें। उन्होंने आगे कहा अगर झांकी में मेरी और केजरीवाल की फोटो लगी होगी तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
शुक्रवार के दिन मीडियो को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि अभी सुनील जाखड़ नए-नए बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसलिए अभी उनको अच्छी तरह झूठ बोलना नही आता। बीते दिन जब वह झूठ बोल रहे थे तब उनके होंठ कांप रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेताओं को स्क्रिपट दी जाती है उसे ही देख कर वो भाषण देते हैं।
Also Read: Vande Bharat Express: वंदे भारत से अब तीन घंटे में पूरा…