होम / Punjab Politics: AAP से गठंबधन को लेकर कांग्रेस में डर! मीटिंग में खुला राज

Punjab Politics: AAP से गठंबधन को लेकर कांग्रेस में डर! मीटिंग में खुला राज

• LAST UPDATED : December 26, 2023

India News ( इंडिया न्यूज )Punjab Politics:  आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर एक बड़ी वजह सामने आई है। कांग्रेस का राज्य नेतृत्व किसी भी सूरत में AAP से समझौता करना नहीं चाहता। पार्टी को डर है कि इससे कांग्रेस का वोट बैंक खिसक सकता है। साथ ही यह भी चिंता जताई है कि चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी हमारे पास वापस आ जाएगा। यह बात तब सामने आई जब दिल्ली में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व, सांसद और वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा हुई।

सभी ने रखी अपनी -अपनी राय

आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर कांगेस के सभी नेतओं ने अपनी-अपनी राय रखी। जिसमें सांसदों का एक बड़ा धड़ा यह चाह रहा था कि दोनें पार्टी के बीच गठबंधन हो। वहीं प्रांतीय लीडरशिप का कहना था कि आम आदनी पार्टी की वजह से कांग्रेस का वोट बैंक खराब हो सकता है। आम आदमी पार्टी फिलहाल प्रदेश में सरकार चला रही है। पार्टी को 2022 विधानसभा चुनाव में 72 प्रतिशत वोट शेयर मिला था। जो लोकसभा उपचुनाव में 50 प्रतिशत और जालंधर उपचुनाव में 34 प्रतिशत तक आ गिरा। जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 15 से से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष गठबंधन को लेकर शुरू से नही हैं तैयार

वहीं दूसरी तरफ पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा और वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर बिल्कूल भी तैयार नही हैं। वो पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सामने भी अपनी राय रक चुके हैं। एक तरफ कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और नवजोत सिंह सिद्धू AAP के पक्ष में हैं। ऐसे में कांग्रेस हाई कमान सभी नेताओं की एक राय बनाने की कोशिश करेगा।

Also Read: Haryana & Punjab Weather: हरियाणा और पंजाब की सड़कों पर बिछी…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox