India News (इंडिया न्यूज़), Punjabi Singer Singa, संवाददाता सोनाली नेगी: पंजाबी सिंगर सिंगा एक बार फिर अपने फेंस के लिए सरप्राइज़ लेके आ गए हैं जहाँ पर उनके ख़िलाफ़ दो एफ़आइआर दर्ज हुई है वहीं उन्होंने ऐसे लोगों को जो सिर्फ़ गलतियां ही गिनते हैं मुँह तोड़ जवाब दिया है दरअसल सिंगा पर आरोप लगा था कि उनके गानों से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचा है इसी बीच उन्होंने ‘I swear’ गाने को रिलीज़ कर लोगों को बता दिया है कि वो मारधाड़ ही नहीं बल्कि भावनाओं और प्यार भरे गीत भी गा सकते हैं.
Punjabi Singer Singa
सिंगा का ये गाना 18 अगस्त को रिलीज़ हुआ और कुछ ही घंटों में लाखों लोगों तक पहुँच चुका है इस गाने की सबसे ख़ास बात ये है कि सिंगा ने अपने फ़ैन्स से दरख्वास्त की के सभी अपनी माँ के साथ फ़ोटो साझा करें और सिंगा ने उन तस्वीरों को अपने गाने में भी लिया. उनके इस गाने के आने के बाद काफ़ी लोग उनकी सराहना करते नहीं थक रहे .
ये भी पढ़े- चंडीगढ़ में आई ड्रीम गर्ल 2 की स्टारकास्ट, 25 अगस्त को होगी सिनेमा घरों में रिलीज़