होम / Recruitment to 14 posts of Mining Guard soon In Himachal

Recruitment to 14 posts of Mining Guard soon In Himachal

• LAST UPDATED : January 25, 2022

Recruitment to 14 posts of Mining Guard soon In Himachal: प्रदेश में खनन विभाग द्वारा जल्द ही माइनिंग गार्ड के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए खनन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश में खाली चल रहे माईनिंग गार्ड के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी। खनन विभाग की ओर से माइनिंग गार्ड के 14 पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे भरने के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है।

खनन विभाग द्वारा दो सप्ताह तक माइनिंग गार्ड के 14 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती है। माइनिंग गार्ड के पदों भर्ती के लिए प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को जहां रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं खनन विभाग को 14 नए माइनिंग गार्ड मिलने से खनन माफिया पर शिकंजा कसने में भी मदद मिलेगी।Recruitment to 14 posts of Mining Guard soon In Himachal

माईनिंग गार्ड के 14 पदों पर भर्ती आरएंडपी नियमों के तहत की जाएगी। माईनिंग गार्ड के 14 पदों की भर्ती में अभ्यार्थियों को दसवी कक्षा के नंबरों की मेरिट के आधार पर 85 नंबर मिलेंगे। जबकि 15 नंबर आईआर डीपी, आर्थिक आधार एवं डिपेंडेसी सहित अन्य आधार पर दिए जाएंगे।

माईनिंग गार्ड के 14 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आॅनलाईन होंगे या फिर आवेदन पत्र द्वारा किया जाएगा इसको लेकर जल्द ही खनन विभाग द्वारा फैसला किया जाएगा। माईनिंग गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए खनन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य भू विज्ञानी पुनीत गुलेरिया ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से माइनिंग गार्ड के 14 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी गई है। प्रदेश में जल्द ही माइनिंग गार्ड के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी। Recruitment to 14 posts of Mining Guard soon In Himachal

Recruitment to 14 posts of Mining Guard soon In Himachal

Read More : Forest Survey Of India Report: हिमाचल में 9.43 स्क्वायर किलोमीटर में और भी घने हुए जंगल

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox