होम / राष्ट्र निर्माण के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चिंतन आवश्यक -उपायुक्त दूनी चंद राणा

राष्ट्र निर्माण के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चिंतन आवश्यक -उपायुक्त दूनी चंद राणा

• LAST UPDATED : November 16, 2022

राष्ट्र निर्माण के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चिंतन आवश्यक -उपायुक्त दूनी चंद राणा

  • राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

इंडिया न्यूज, चंबा (Chamba-Himachal Pradesh)

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में उपायुक्त दूनी चंद राणा की अध्यक्षता में बचत भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भारतीय प्रेस परिषद द्वारा सुझाए गए विषय ’’राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’’ पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों ने विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर उपायुक्त दूनी चंद राणा ने मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। राष्ट्र के उत्थान के लिए उठाए जाने वाले आवश्य कदमों पर चिंतन की आवश्यकता पर बात करते हुए उपायुक्त ने धर्म, जाति, क्षेत्रवाद को किनारे कर राष्ट्रहित में कार्य के लिए अपनी भूमिका के निर्वहन का आह्वान किया।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का जिक्र करते हुए उन्होनेे कहा कि चूंकि समाज में भेदभाव की जगह नहीं है। ऐसे में अभिव्यक्ति से दूसरों के अधिकारों की सुरक्षा रहनी भी आवश्यक है।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती में मीडिया की स्वतंत्रता प्रतिबिंबित होती है।
रिपोर्टिंग में कई चुनौतियों के बावजूद भी मीडिया अपने दायित्वों का निवर्हन पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करता रहा है।

उन्होने देश प्रेम और समर्पण की भावना को महत्वपूर्ण बताते हुए लोगों में सामाजिक चरित्र निर्माण की बात भी कही। उन्होंने यह भी कहा कि मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों, पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए ।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण पराशर ने भारतीय प्रेस परिषद के गठन और प्रेस दिवस के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की।

हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संपादक योगेश महेंद्रु, वरिष्ठ पत्रकार शिव शर्मा, सोमी प्रकाश भुव्वेटा, विकास ठाकुर, हेम सिंह ठाकुर, एमएम डेनियल, केएस प्रेमी, शिवानी, आंचल मोंगिया, अंजलि ने राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका को लेकर अपने अनुभव सांझा करते हुए विचार व्यक्त किए।

अध्यक्ष प्रेस क्लब चंबा दीपक शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

इससे पहले जिला लोक संपर्क अधिकारी सुभाष चंद कटोच ने उपायुक्त दूनी चंद राणा को मफलर एवं टोपी भेंट कर सम्मानित किया।

उन्होंने सभी प्रेस प्रतिनिधियों का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से स्वागत करते हुए भारतीय प्रेस परिषद और राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर अपने विचार भी साझा किए।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय में कार्यरत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox