होम / Registration on E-Shram Portal: जिले में अबतक 1 लाख 40 हजार 600 असंगठित कामगार

Registration on E-Shram Portal: जिले में अबतक 1 लाख 40 हजार 600 असंगठित कामगार

• LAST UPDATED : March 5, 2022

इंडिया न्यूज़, चंबा:

Registration on E-Shram Portal जिला में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 1 लाख 40 हजार 600 कामगार व मजदूर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किए जा चुके हैं और लक्ष्य को 90 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है। ये जानकारी उपायुक्त दूनी चंद राणा ने दी।

उन्होने लोगों से भी आह्वान किया है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार व मजदूर ई-श्रम पोर्टल ( E-Shram Portal) पर पंजीकरण अवश्य करवाएं। ई श्रम कार्ड एक स्थायी कार्ड होगा और जीवन भर के लिए मान्य है। पंजीकरण के बाद लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मुफ्त और भविष्य में असंगठित कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा और 6 रोजगार योजनाओं के लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे।

Registration on E-Shram Portal

उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए 16 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के सभी मनरेगा मजदूर, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर, मिड डे मील वर्कर, दूध बेचने वाले, मछुआरे, कन्स्ट्रक्शन काम में लगे मजदूर, फेरीवाले, रिक्शा चालक, खेतों में काम करने वाले मजदूर, घरों में काम करने वाले लोग, महिलाऐं, छोटे दुकानदार और दुकानों पर काम करने वाले वर्कर पात्र है। कामगार व मजदूर ई-श्रम में पंजीकरण के लिए आयकर दाता और ईपीएफ धारक पात्र नहीं होंगे। पंजीकृत व्यक्ति विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।

Registration on E-Shram Portal

Read More: BJP Avinash Khanna Meets Ukraine Return Student : अनन्या नामक लड़की से मिले बीजेपी प्रवक्ता, जाने

Read More : District Level World Hearing Day : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मनाया गया दिवस

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox