इंडिया न्यूज, चंबा (Chamba-Himachal Pradesh)
मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। प्रेस की लोकतंत्र, समाज के विकास व राष्ट्र के निर्माण में भूमिका महत्वपूर्ण है। ये शब्द उपायुक्त दूनी चंद राणा ने जिला प्रशासन द्वारा सकारात्मक पत्रकारिता में निरंतर सराहनीय योगदान और प्रयासों को लेकर चंबा प्रेस क्लब के तहत मीडिया कर्मियों के लिए 16 नवंबर, राष्ट्रीय प्रेस दिवस के कार्यक्रम की निरंतरता में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग में कई चुनौतियों के बावजूद भी मीडिया कर्मी जनहित में लगातार कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को सही मंच तक पहुंचाने में मीडिया कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह सम्मान समारोह राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम की निरंतरता के तहत आयोजित किया गया है।
उन्होंने प्रेस कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न सामाजिक और जनहित से संबंधित विषयों में निरंतर योगदान देने की बात भी कही।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दूनी चंद राणा ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्रेस कर्मियों को सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष योगदान देने के लिए जिला की प्रसिद्ध धातु शिल्प कलाकृति चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया।
वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण पराशर ने उपायुक्त दूनी चंद राणा का स्वागत करते हुए चंबा प्रेस क्लब से संबंधित विभिन्न जानकारियां साझा की। उन्होंने युवा प्रेस प्रतिनिधियों से पत्रकारिता में जनचेतना से संबंधित विषयों में विशेष प्राथमिकता रखने का आग्रह भी किया।
उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी मीडिया प्रतिनिधियों को यह सम्मान हमारी कर्तव्य परायणता और जिम्मेवारी के प्रति प्रेरणा का भी एहसास दिलाता है।
इससे पहले अध्यक्ष प्रेस क्लब दीपक शर्मा और महासचिव हेम सिंह ठाकुर ने उपायुक्त का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष चंबा प्रेस क्लब विनोद कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
इस वरिष्ठ पत्रकार शिव शर्मा, हामिद खान सहित प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया प्रेस प्रतिनिधि मौजूद रहे।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…