होम / Sai Maidan Dharamshala Games Event: 20 से 24 और 27 से 30 मार्च तक आयोजित किये जायेगे खेल , बैठक में खेलो से जुड़े प्रबंधों की हुई चर्चा

Sai Maidan Dharamshala Games Event: 20 से 24 और 27 से 30 मार्च तक आयोजित किये जायेगे खेल , बैठक में खेलो से जुड़े प्रबंधों की हुई चर्चा

• LAST UPDATED : March 17, 2022

इंडिया न्यूज़, धर्मशाला

Sai Maidan Dharamshala Games Event: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में 20 से 24 मार्च और 27 से 30 मार्च तक चलने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला नेटबॉल प्रतियोगिता और पुरुषों की इंटर जोनल खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विवि की ओर से कुलपति प्रा0 सत प्रकाश बंसल और जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ0 निपुण जिंदल, एसडीएम शिल्पी बेक्टा व सहायक पुलिस अधिक्षक पुनीत रघू मौजूद रहे। यह बैठक धौलाधार परिसर-एक के सभागार में हुई, जिसमें विवि की ओर से प्रशासन को खिलाड़ियों के ठहराव, उनकी आवाजाही के लिए बसों की व्यवस्था आदि की जानकारी दी गई।

साई स्पोर्टस ग्राउंड में होगा आयोजन 

20 मार्च से शुरू होने वाली इन राष्ट्रीय खेलों का आयोजन साई स्पोर्टस ग्राउंड में होने जा रहा है, इसीलिए बैठक में साई ग्राउंड की सफाई व अन्य प्रबंधनों, अस्थायी प्राथमिक चिकित्सा स्टाल के प्रबंध, खिलाड़ियों तथा वीवीआईपी के ठहराव स्थलों के पास यातायात नियंत्रण तथा उचित सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, बिजली, उचित जलापूर्ति, सुरक्षा और अन्य प्रबंधों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं विवि प्रशासन की ओर से स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी गई कि खिलाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था कांगड़ा में की गई है। (Sai Maidan Dharamshala Games Event)

खिलाड़ियों को साई मैदान धर्मशाला तक लाने-ले जाने के लिए उचित बसों की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक प्लान को लेकर इस मौके पर चर्चा की गई जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो। इस मौके पर विवि के माननीय कुलपति ने सभी विभागों के अधिकारियों को इन खेलों के लिए आमंत्रित किया और कहा कि खेलों के सफल आयोजन में स्थानीय प्रशासन का सहयोग बहुत आवश्यक है।

बैठक में मौजूद गेस्ट्स (Sai Maidan Dharamshala Games Event)

विवि को पहली बार इस तरह की खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है। इस तरह विवि के लिए यह काफी अहम मौका है। वहीं प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ0 निपुण जिंदल ने प्रशासन की ओर से विवि को इसी माह होने वाले सरस मेले और लिटफेस्ट के लिए आमंत्रित किया।

बैठक में विवि की ओर से कुलपति प्रा0 सत प्रकाश बंसल के अलावा कुलसचिव प्रो0 विशाल सूद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 प्रदीप कुमार, Sai Maidan Dharamshala Games Eventखेल निदेशक डा0 सुमन शर्मा और प्रो0 भागचंद चैहान मौजूद रहे। वहीं प्रशासन की ओर से उपायुक्त डा0 निपुण जिंदल, एसडीएम शिल्पी बेक्टा, सहायक पुलिस अधिक्षक पुनीत रघू सहित आईपीएच, बिजली विभाग, नगर निगम धर्मशाला और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Sai Maidan Dharamshala Games Event

Read more: Industry Minister in Gram Panchayat Chachali: मंत्री ने सुनी लोगो की समस्या

Read More : Chaudhary Saravan Kumar ने धान एवम गेंहू अनुसंधान केंद्र तथा मधुमक्खी अनुसंधान स्टेशन का दौरा किया

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox