India News (इंडिया न्यूज़), Sakshi Malik: इन दिनों किसान आंदोलन जोरों के साथ दिल्ली कूच की पूरी कोशिश कर रहा है। लेकिन सरकार पर मुसीबत बस यहीं नहीं थमने वाली। दरअसल बुधवार को पूर्व पहलवान ने एक्स पर एक वीडियो साझा कर कहा कि सरकार से निवेदन है हमे दोबारा आंदोलन के लिये मजबूर ना करे।
साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत रखते हुए सरकार से संजय सिंह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की और भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। पूर्व भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए धमकी दी है कि अगर बृज भूषण शरण सिंह और उनके करीबी सहयोगी संजय सिंह, जिन्हें विवादास्पद तरीके से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का अध्यक्ष चुना गया, के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे विरोध प्रदर्शन के एक और दौर का नेतृत्व करेंगी।
मालूम हो कि बीते वर्ष देश के कुछ शीर्ष पहलवानों ने मलिक के नेतृत्व में पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू किया। जिसमें उन पर महिला पहलवानों के खिलाफ यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया।
ये भी पढ़ें- Indian-American Family: अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी परिवार के चार लोगों की मौत,…
ये भी पढ़ें-Valentine’s Day: इस वैलेंटाइन डे अपने लवर को गिफ्ट करें 1,000 रु से कम के ये शानदार गैजेट्स