होम / Foundation Stone of Pre-Fabricated Building Laid सरवीन चौधरी ने प्री-फेब्रिकेटिड भवन की रखी आधारशिला

Foundation Stone of Pre-Fabricated Building Laid सरवीन चौधरी ने प्री-फेब्रिकेटिड भवन की रखी आधारशिला

• LAST UPDATED : March 23, 2022

Foundation Stone of Pre-Fabricated Building Laid सरवीन चौधरी ने प्री-फेब्रिकेटिड भवन की रखी आधारशिला

  • नागनपट्ट में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

इंडिया न्यूज, धर्मशाला।

Foundation Stone of Pre-Fabricated Building Laid : प्रदेश सरकार ने युवा शक्ति को खेलों एवं सामाजिक सेवाओं से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाया है।

गत सवा 4 वर्षों में युवाओं को विभिन्न खेल एवं युवा विकास सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई जिससे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है।

ये शब्द सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने बुधवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नागनपट्ट, बंडी, कल्याड़ा में 3.21 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले प्री-फेब्रिकेटिड भवन की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे।

उन्होंने कहा कि इस इंडोर स्टेडियम के बनने से खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इसके उपरांत सरवीन चौधरी ने 17 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान बंडी, कल्याड़ा और ग्राम पंचायत नागनपट्ट के विस्तारीकरण व सौंदर्यकरण की आधारशिला रखी।

उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान के तैयार होने से बच्चों को खेलने के लिए उचित स्थान मिलेगा। सरवीन ने कहा कि गांव बंडी में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में लगभग 500 मीटर लंबी एलटी लाइन बनाई गई है।

इसमें लगभग 3 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। गांव कल्याड़ा बस्ती में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को बड़ा करके 63 कवीए का ट्रांसफर रखा जाना है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी शिकायतें सुनती हुई।

इसमें 1 लाख रुपए व्यय होंगे। मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को नए कनेक्शन लगाए गए हैं। रजोल में 4 करोड़ की लागत से 33 केवीए का सब-स्टेशन बनाया गया है जिसमें बंडी कल्याड़ा बन्ना गणपत गांव को भी जोड़ा जाएगा।

गांव नागन पट्ट में 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जिसमें एलटी लाइन और एचटी लाइन सहित लगभग 14 लाख रुपए व्यय होंगे।

उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अंतर्गत बहाव सिंचाई योजना बदोदर कुल्ह निर्माण पर 139.19 लाख रुपए व्यय होंगे। इसके अतिरिक्त पेयजल योजना बंडी, रच्छयालू व परगोड़ पर 3,190.34 लाख रुपए व्यय होंगे।

उन्होंने कहा कि नागनपट्ट में मेला ग्राउंड में शैड निर्माण पर 5 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। कुनाल पत्थरी महिला मंडल भवन कलियाड़ा के भवन निर्माण पर 1.50 लाख तथा रजोल घरोड सड़क के सौंदर्यकरण पर 20 लाख रुपए व्यय किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त नागन पट्ट में पीएचसी के भवन निर्माण पर 40 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्युत उपमंडल चड़ी में 40 लाख रुपए की लागत से विद्युत उपमंडल कार्यालय का भवन बनाया गया।

गांव डढम्ब और राख में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत लगभग 1 किलोमीटर लंबी एलटी लाइन बनाई गई है जिसमें 5 लाख रुपए खर्च किए गए हैं और गांव डढम्ब में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को बढ़ाकर 150 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है जिसमें लगभग 4 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को लगभग 40 बिजली के नए कनेक्शन दिए गए। गांव भटेच्छ में लगभग 7 लाख रुपए से 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाना है।

सरवीन ने सुनी जन समस्याएं (Foundation Stone of Pre-Fabricated Building Laid)

इसके उपरांत सरवीन चौधरी ने नागनपट्ट में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर बीडीओ रैत लतिका सहजपाल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विवेक कालिया, जितेंद्र प्रकाश, जेई ऋषभ, बीडीसी चेयरमैन विजय चैधरी, प्रधान नागनपट्ट रेखा, प्रधान घरोह तिलकराज शर्मा, योगराज चड्ढा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। Foundation Stone of Pre-Fabricated Building Laid

Read More : Order of DC Chamba अनाथ बच्चों की संपत्ति सुरक्षित रखें अधिकारी

Read More : TB Elimination Program एचपी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को सराहा

Read More : Himachal Government Orders विशेष परिस्थिति में हो सकेंगे तबादले

Read More : VC Choudhary Congratulated Unnati and Ankita कुलपति चौधरी ने उन्नति व अंकिता को दी बधाई

Read More : Digital Multimedia Exhibition डिजीटल मल्टी मीडिया प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

Read More : Prime Minister Employment Generation Program हिमाचल में 1120.78 लाख रुपए की 389 इकाइयां स्वीकृत

Read More : World Water Day हिमाचल की 1661 पंचायतों में मनाया विश्व जल दिवस

Read More : Martyrdom Day शहीदों से प्रेरणा लें युवा

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox