इंडिया न्यूज़, चंबा:
SDM Visit HRTC Workshop : एचआरटीसी की बसों का जिला के कई जगहों में समय पर न चलने की शिकायतों को मिलने पर चंबा के एसडीएम द्वारा जिला मुख्यालय के समीप स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वर्कशाप में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही उचित दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान 21 बसें ब्रेक डाउन पाई गई। एसडीएम ने सभी बसों का ब्योरा अपने कार्यालय तलब किया।
बताया जाता है कि जिले में एचआरटीसी बसें अपने निर्धारित रूटों पर पहुंचने से पहले ही बीच राह में खराब हो रही हैं। लुड्डू, बाट, बाड़का, धुलाड़ा सहित बैरागढ़-शिमला मार्ग पर बीच राह एचआरटीसी बसें खराब हैं।(SDM Visit HRTC Workshop) बसों की मरम्मत के लिए जरूरत सामान का समय पर न पहुंचने से ये बसें खड़ी है, ऐसे में अब लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
उनके पास बसों के समय पर बस स्टैंड से न चलने, बीच राह बसों के थमने संबंधी शिकायतें मिली हैं। जिसके बाद उन्होंने एचआरटीसी वर्कशॉप में निरीक्षण कर उचित दिशानिर्देश जारी किए हैं।- नवीन तनवर, एसडीएम चंबा।
Read More : New Libraries in Churah : चुराह के विभिन्न क्षेत्रों में खुलगें पुस्तकालय – विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ0 हंसराज
Read More : Part Time Multi Task Worker Vacancy: हरा के 31 स्कूलों में भरे जाएंगे पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पद