इंडिया न्यूज, मण्डी (Mandi-Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) की 8 दिसम्बर को मतगणना (counting of votes) को लेकर 33-मण्डी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतगणना कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल वल्लभ राजकीय महाविघालय मण्डी में समपन्न हुई। मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ये जानकारी रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मण्डी रितिका ने दी।
उन्होने बताया कि मतगणना के समय सभी को हर तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने रिहर्सल में मतगणना को लेकर तैनात कर्मियों को ईवीएम मतगणना (evm counting) से जुड़ी विस्तरित जानकारी मुहैया करवाई गई।
इसके अलावा डाक मतपत्रों (postal ballots) की गणना बारे भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई तथा उनकी स्कैनिंग प्रक्रिया बारे भी जानकारी दी गई।
उन्होने बताया कि इस बार ईवीएम मतगणना को लेकर कुल 14 टेबल लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त डाक मतपत्रों एवं सर्विस मतों की गणना के लिए कुल 6 टेबल लगाए गए हैं।
इस रिहर्सल में 33-मण्डी निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, इटीपीबीएस व पीबीएस स्टाफ सहित कुल 150 मतगणना कर्मियों ने भाग लिया।
उन्होने बताया कि मतगणना 8 दिसम्बर को प्रातः आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी। प्रातः 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी तथा प्रातः 8ः30 बजे से ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होगी।
ईवीएम से मतों की गिनती व डाक मतपत्रों की गिनती सामान्तर चलेगी।
इस अवसर पर बीडीओ सदर प्रिंयका वर्मा, तहसीलदार सदर शांता कुमार, तहसीलदार कोटली सतिंदरजीत, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) विजय शर्मा, निर्वाचन कानूनगो नवीन ठाकुर, नीलम सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…