इंडिया न्यूज़ – पांवटा साहिब
Senior Citizens Council Demand: वरिष्ठ नागरिक परषिद पांवटा साहिब इकाई की बैठक गुरु की नगरी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इकाई के प्रधान राजेन्द्र शर्मा व शान्ति स्वरूप गुप्ता महासचिव ने की। इस दौरान पांवटा शहर में विभिन्न मुद्दों और समस्याओं पर मंथन हुआ। बैठक में कहा गया कि नगर परषिद जल्द एकमुश्त गृह कर और नई दरों के बारे में फैसला लें। आश्वासन के बावजूद अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। सीनियर सिटीजन काउंसिल ने उपायुक्त सिरमौर को पांवटा साहिब में भवन उपलब्ध करने के बारे अनुरोध किया है। साथ ही नगर पालिका पांवटा साहिब से अनुरोध किया है कि हर वार्ड में पार्क का निर्माण करवाया जाए जिससे नगर वासियों को लाभ मिलेगा। परिषद ने कहा कि नेशनल हाइवे पांवटा साहिब द्वारा बद्रीपुर से वाई प्वायंट तक दोनों और फुटपाथ बनाया है।(Senior Citizens Council Demand)
जिस पर लोगों द्वारा बैनर, रेड़ी , वेल्डिंग मशीनरी व गाड़ियों को खड़ा कर रखा है। जिससे आम पब्लिक को चलने में परेशानी आ रही है। वाई प्वायंट से अग्रसैन चौक तक ड्रेनेज का निर्माण किया गया है जिसमें ऊपर तक गंदा पानी खड़ा है। गर्मी में पानी से बदबू आने लग गई है। जिससे पास के लोगो को बीमारी का ख़तरा बना हुआ है। बैठक में टीसी गुप्ता, एस एल मेहता, पी एल शर्मा, विजय गोयल, पी पी सिंगला, कुलवंत चौधरी, एम एस भटनागर, पी सी भंडारी, एन डी सरीन, जे पी शर्मा आदि मौजूद रहे।
Read More : New Libraries in Churah : चुराह के विभिन्न क्षेत्रों में खुलगें पुस्तकालय – विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ0 हंसराज