इंडिया न्यूज़, चंबा:
Senior Federation Cup Athletics Championship: केरल के कालीकट में दो से छह अप्रैल तक आयोजित 25वीं सीनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चंबा जिला की ग्राम पंचायत झुलाड़ा के रेटा गांव की सीमा ने क्रमशः दस व पांच हजार मीटर के दौड़ मुकाबले में रजत पदक हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी सीमा के नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड व सिल्वर मेडल के साथ-साथ चार राष्ट्रीय रिकार्ड दर्ज है।
इसके अलावा केंद्र सरकार के खेलों इंडिया अभियान में भी उडनपरी सीमा अपना प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है। (Senior Federation Cup Athletics Championship)इसके बाद सरकार की तरफ से सीमा को 2024 के पैरिस ओलंपिक की तैयारी हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गौरबतलव है कि प्रदेश सरकार सीमा की बेहतर सुविधाओं के लिए चालीस लाख रुपए खर्च करेगी। सीमा ने बताया कि कोच ह्यूगो वैन डेन ब्रोक मेरी काफी मदद करते हैं। इन दिनों वह भोपाल के मध्यप्रदेश में कोच की देखरेख में प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मेरा लक्ष्य 2024 के पैरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल कर भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करना है।
Read More : New Libraries in Churah : चुराह के विभिन्न क्षेत्रों में खुलगें पुस्तकालय – विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ0 हंसराज