India News ( इंडिया न्यूज ) Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक कार हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग इसमें घायल हैं। जख्मी लोगों को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस सड़क हादसे की जांच कर रही है, हादसे के सही कारण का अभी तक पता नही चल पाया है
जानकारी के मुताबिक 21 नवंबर के दिन का ये हादसा है। जब मारूति में सवार होकर चार लोग जा रहे थे तब इसी दौरान शिमला से 40 किमी दूर ठियोग उपमंडल की बासा ठियोग पंचायत के लोअर खनिउड़ी गांव में इनकी कार हादसा हो गया। जानकारी के अमुसार इस कार मे 3 महिलाओं समेत कुल चार लोग सवार थे, जिसमें अर्चना और अंकिता की मौत हो गई है। तो वहीं एक महिला और एक युवक को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला भेजा गया है।
इस मामले की जानकारी के मुताबिक अंकिता और आशोक दोनों पति और पत्नी थे। हादसे में आशोक घायल है तो वहीं एक और घायल की पहचान शकुंतला के रूप में हुई है। घायल लोगों को तो पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में दोनों को आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।
Also Read: Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह पर बन रहे है ये शुभ…