India News(इंडिया न्यूज़),Snowfall in Shimla: अक्सर लोग अपनी वेकेशन मनाने शिमला मनाली जाते है। सुंदर सुंदर पहाड़ और वादियों देखने के लिए जो उनका मन मोह लेती है। ऐसे सुंदर नजारे देखकर दिल को बेहद खुशी होती है। पहाड़ो पर जाकर मानो ऐसा लगता है कि जैसे प्रकृति की गोद में बैठे है। लगों को शिमला-मनाली बर्फबारी के दौरान जाना अच्छा लगता है। सर्दियों के मौसम में शिमला मनाली जाने का प्लान करते है।
सर्दी के मौसम इन जगहों पर जाने का बस एक ही मकसद होता है कि उन्हें बर्फ देखने का मौका मिलेगा। लेकिन उनका प्लान तब चौपट हो जाता है जब उनके ट्रिप के दौरान स्नोफॉल नहीं होता। अगर आपको बर्फबारी बेहद पसंद है तो यही सही समय है जब आप यहां जा सकते हैं। जनवरी और फरवरी महीन के बीच यहां जमकर बर्फबारी होती है। अभी यहां बर्फबारी के बाद शहर सफेद चादर से ढक गया है। टूरिस्ट इसका आनंद लेने के लिए दूर-दूर से आ रहे है। आएइ जानते है आप कहां कहां घूम सकते है।
नालदेहरा
अगर आप शिमला जाने का प्लान कर रहें है तो नालदेहरा हिल स्टेशन जाना न भूलें। क्योंकि ये जगह सबसे फेसम प्लेस में से एक है। नालदेहरा समुद्र दल से 2044 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अभी यह पूरी तरह से बर्फ से ढक गया है। जिसका आनंद लेने के लिए दूर दूर से पर्यटक यहां आ रहे है।
समर हिल्स
समर हिल्स शिमला में घूमने के लिए ये बेस्ट जगहों में से एक है। समर हिल्स समुद्र तल से लगभग 2,123 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसे पॉटर हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। अभी यहां का नजारा देखने लायक है।
अधिकतर लोग का कुफरी जाना का सपना होता है। यहां के सुंदर नजारे टूरिस्ट का मन मोह लेते है। अगर आप सुंदर नजारों के साथ बर्फबारी का आनंद उठाना चाहते है तो अभी कुफरी जाने का सही समय है यहां जनवरी और फरवरी में जमकर बर्फबारी होती है। जिससे इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है।