इंडिया न्यूज़ ,धर्मशाला:
Sri Chamunda Nandikeshwar Dham: मां श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में शनिवार को चैत्र नवरात्र पर खूब रौनक रही। इस दौरान मंदिर में नवरात्रों के दौरान प्रसाशन द्वारा एक रिजर्व पुलिस और 15 गृह रक्षकों कोे सुरक्षा के लिए तैनात किया है ताकि मंदिर में कोई अप्रिय घटना न हो और श्रद्वालुयों को भी किसी प्रकार की समस्या न हो। मंदिर में नवरात्र के दौरान 31 विद्वान पंडितों की अगवाई में गायत्री जाप अभिषेक, रूद्रायाग, भागवत परायण, रामायण पाठ, देवी भागवत वव रुद्राभिषेक आदि धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे।
चैत्र नवरात्र के दौरान 12 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। वहीं, हिमानी चामुंडा मंदिर में नवरात्र के दौरान परस राम और जीत राम यजमान रहेंगे। नवरात्र के दौरान मंदिर सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनों हेतु खुला रखा जाएगा।- अपूर्व शर्मा, मंदिर अधिकारी।
Read More : New Online Intekal Service : जमीन की रजिस्ट्री के साथ अपने आप हो जाएगा ऑनलाइन इंतकाल