होम / श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना में देंगे 10 हजार स्मार्टफोन: विपिन सिंह परमार

श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना में देंगे 10 हजार स्मार्टफोन: विपिन सिंह परमार

• LAST UPDATED : October 12, 2022

श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना में देंगे 10 हजार स्मार्टफोन: विपिन सिंह परमार

 

  • परमार ने 298 लाख की योजनाओं के किये लोकार्पण
  • सुलाह और पालमपुर के मेधावियों को स्मार्टफोन वितरित

इंडिया न्यूज, पालमपुर (Palampur-Himachal Pradesh)

विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना में श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल पुरस्कार योजना में मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किये।

उन्होंने सुलाह और पालमपुर के विद्यालयों में 193 छात्रों को प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं, बारहवीं मेरिट में आने वाले बच्चों स्मार्टफोन वितरित किये। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना में 10,000 स्कूलों और कॉलेजों के मेधावी बच्चों को यह मोबाइल प्रदान किए जा रहे हैं।

इसके उरान्त विधान सभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत दैहण में 2 करोड़ 22 लाख से निर्मित पेयजल दैहण-बंघियार का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा इस योजना में 4 ओवरहेड टैंक का निर्माण कर, 3 ट्यूबवेल का शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने सुलाह में 60 लाख से निर्मित जल शक्ति विभाग के उपमंडलीय कार्यालय एवं आवास परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत घनेटा में मुख्य सड़क से घराणु बस्ती तक साढ़े 9 लाख रुपए से बने संपर्क सड़क का शुभारंभ किया।

उन्होंने लोगों को पेयजल योजना, उपमंडल कार्यालय, घराणु बस्ती संर्पक सड़क मार्ग और अच्छरू दा भरो में साढ़े 7 लाख से निर्मित सूबेदार गैंडा राम चैधरी प्रवेशद्वार का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि सूबेदार गैंडा राम चैधरी ने सेवानिवृत्त होने के पश्चात अपने गांव के उत्थान और मूलभूत सुविधाओं के लिये सराहनीय भूमिका निभाई। उन्होंने अच्छरू दा भरो से लाहड़ ठाकरां सड़क निर्माण का कार्य आरम्भ करवाया और अपना योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इनके इस योगदान को सराहाते हुए इस सड़क का नामांनकरण सूबेदार गैंडा राम चैधरी के नाम पर किया है।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष देश राज शर्मा प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य तनु भारती, महामंत्री सुखदेव मसंद, भवारना की प्रधान बन्दना अवस्थी, प्रधान सोनिया बंटा, प्रधान,अनिता गुलेरिया, प्रधान सरिता देवी, प्रधान सीमा देवी, उपप्रधान शिवालिक नरयाल, रिशु कुमार, उपप्रधान चंबी रवि पांजला, रागिनी रुकवाल, बीडीसी सदस्य मोहिंदर चैधरी और पवन कपूर, चन्दरवीर शर्मा, अधीक्षण अभियंता अनिल पूरी, अधिशाषी अभियंता संजय ठाकुर, मनीष सहगल और सरवन ठाकुर, प्रधानचार्य विजय गुलेरिया, बीडीओ ओपी ठाकुर, एसडीओ आनंद कटोच और डीएस परमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox