इंडिया न्यूज, सुंदरनगर।
State Level Nalwar Fair Inaugurated : विधायक राकेश जम्वाल ने मंगलवार को सुंदरनगर में 7 दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से निकाली शोभायात्रा में भाग लिया। इस शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग पारंपरिक वेशभूषा में बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए।
विधायक ने नगौण खड्ड में नलवाड़ मेले की खूंटी गाड़ी और गौवंश की पूजा की। उसके उपरांत राकेश जम्वाल ने जवाहर पार्क सुंदरनगर में मेले के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वजारोहण भी किया।
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुंदरनगर का नलवाड़ मेला पूरे उत्तर भारत में अपने खास आयोजन के लिए जाना जाता है।
लोगों को मेले में विशेषकर उन्नत नस्ल के पशुओं की खरीद-फरोख्त के अच्छे अवसर मिलते हैं जिसके लिए दूरदराज के क्षेत्रों से किसान इस मेले में खास दिलचस्पी से भाग लेते हैं।
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि निहरी में 8 करोड़ रुपए की लागत से आईटीआई भवन तथा सुंदरनगर में 12 करोड़ रुपए की लागत से एमएलएसएम कलस्टर भवन का कार्य पूरा हो चुका है जिसका लोकार्पण जल्द ही कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सुंदरनगर सीवरेज योजना के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत होने के बाद कार्य आरंभ कर दिया गया है। 219 करोड़ रुपए की लागत से ततापानी-सेरीकोठी-सलापड़ सड़क के सुधारीकरण का कार्य भी प्रगति पर है।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूह, डेंटल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।
मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा नलवाड़ मेले के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एपीएमसी चेयरमैन दिलीप ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश नायक, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, नगर परिषद सुंदरनगर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्षा रक्षा धीमान, बीडीसी चेयरमैन राजकुमार, बीडीसी उपाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य वार्ड खिलड़ा भूपेंद्र ठाकुर, तहसीलदार एवं मेला अधिकारी जगदीश चंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य दलित एवं अल्पसंख्यक सोशल रिफार्म अध्यक्ष राज्य पेंशन समाज ईआर एजी शेख के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। State Level Nalwar Fair Inaugurated
Read More : 10th Meeting of State Wildlife Board एचपी सीएम ने की राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 10वीं बैठक की अध्यक्षता
Read More : Congress Protest on Water Scarcity शिमला में पानी की कमी से कांग्रेस उतरी सड़कों पर
Read More : Pratibha Samman Ceremony in Shimla हिमाचल सरकार महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए प्रतिबद्ध
Read More : Yellow Alert of Rain and Snowfall in Mandi District मंडी जिले में वर्षा व बर्फबारी का येलो अलर्ट
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…