इंडिया न्यूज, शिमला, (Three Days In Himachal) : हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। वहीं 4 अक्टूबर से राज्य के भागों में बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिली है, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बताया कि 3 अक्तूबर तक राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है। इसके पश्चात 4 अक्तूबर से मौसम के फिर से बिगड़ने की संभावना है। दूसरी ओर प्रदेश के ऊना जिला से गुरुवार को मानसून विदा हो गया है।
अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के शुरूआत में शेष हिमाचल से मानसून के विदा होने का पूवार्नुमान है। इस मामले में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून के दौरान जून से सितंबर तक राज्य में कुल 716.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य सीमा में है। इस अवधि में सामान्य बारिश 734.4 मिलीमीटर मानी गई है। दूसरी ओर वहीं सितंबर में सामान्य से 12 फीसदी अधिक बारिश हुई।
इस बार के मानसून में सबसे ज्यादा बारिश शिमला जिले में 898.6 मिलीमीटर हुई हैं। जबकि सबसे कम लाहौल-स्पीति जिले में (168.3 मिमी) हुई। जून में प्रदेश में 67.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से माइनस 34 फीसदी कम है।
इसी तरह जुलाई में 266.9, अगस्त 247.6 और सितंबर में 135.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। अगले तीन से चार दिनों के दौरान प्रदेश में मानसून कमजोर चरण में रहेगा। इसके बाद तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी।
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.8, सुंदरनगर 17.1, भुंतर 13.1, कल्पा 7.0, धर्मशाला 16.2, ऊना 21.4, नाहन 20.2, केलांग 5.0, पालमपुर 14.2, सोलन 14.7, मनाली 9.4, कांगड़ा 18.8, मंडी 17.1, बिलासपुर 21.0, हमीरपुर 20.8, चंबा 15.3, डलहौजी 14.9, जुब्बड़हट्टी 15.2, कुफरी 13.3, रिकांगपिओ 10.3 और पांवटा साहिब में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।