इंडिया न्यूज, शिमला, (Uncontrolled Car Falling Into A Ditch) : अनियंत्रित कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत एवं एक के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। यह दुर्घटना कुमारसैन थाना क्षेत्र के ओड़ी-मशिनखड़ मार्ग के सोनाधर के पास शनिवार देर रात को घटित हुई।
इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है। कार ठियोग से थाचडू करेवथी की ओर आ रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए रामपुर के खनेरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को एक गाड़ी ठियोग से थाचडू करेवथी की ओर आ रही थी, जैसे ही गाड़ी सोनाधार के पास पहुची तो चालक का गाड़ी पर से नियंत्रित खो गया और गाड़ी सड़क से करीब 250 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। मामले की सूचना मिलते ही छबिशी क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच कर मदद करने में जुट गए। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी मारूति एचपी 41-0545 है और मृतकों की पहचान केशव खाची (50) पुत्र कौल राम पीओ व तहसिहल ठियोग, विजय राम पुत्र गंगा देव राम गांव मृतियाना डाकघर डिगवा देवली जिला गोपाल बिहार, मिराज अली व शंम्भु अंसारी बिहार के तौर पर हुई है। जबकि घायल व्यक्ति का नाम नजीरुद्दीन अली है। मरने वालों में तीन प्रवासी मजदूर हैं और एक व्यक्ति ठियोग का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी रामपुर बुशहर चद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार देर रात को कुमारसैन के ओड़ी-मशिनखड़ मार्ग के सोनाधर में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उक्त गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत मौके पर ही गई, जबकि एक अन्य घायल है। उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…