होम / शहरी विकास मंत्री ने किया गुम्मा पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण Urban Development Minister Inspected Gumma Pumping Station

शहरी विकास मंत्री ने किया गुम्मा पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण Urban Development Minister Inspected Gumma Pumping Station

• LAST UPDATED : April 13, 2022

शहरी विकास मंत्री ने किया गुम्मा पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण Urban Development Minister Inspected Gumma Pumping Station

इंडिया न्यूज, शिमला।

Urban Development Minister Inspected Gumma Pumping Station : राजधानी शिमला में चल रही पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए बुधवार को शहरी विकास, आवास व नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुम्मा स्थित पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया।

शिमला शहर को पानी की आपूर्ति गुम्मा पम्पिंग स्टेशन से की जाती है। भारद्वाज ने कहा कि हाल ही में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से पानी की कमी आंकी गई थी।

वहीं, गुम्मा में पानी की कमी को दूर करने के लिए चाबा से अतिरिक्त पानी उठाया जा रहा है। शहरी विकास मंत्री ने इस दौरान गुम्मा पेयजल योजना के तहत गुम्मा में कृषकों को हुए नुकसान का मुआवजा देने के लिए उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने शकरोड़ी में विश्व बैंक से पोषित 1,813 करोड़ रुपए की परियोजना का भी निरीक्षण किया जिससे शिमला शहर को वर्ष 2050 तक पानी की समस्या दूर होगी।

उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत वन अधिकार अधिनियम की मंजूरी मिल चुकी है तथा कार्य को अवार्ड किया जा चुका है। कार्य को आरम्भ करने के लिए सभी सम्बद्ध विभाग कार्य कर रहे हैं।

252 करोड़ रुपए की ग्रांट मिली (Urban Development Minister Inspected Gumma Pumping Station)

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पानी की दृष्टि से शहरी विकास विभाग को अमरूत मिशन के तहत दूसरे चरण में पेयजल एवं सीवरेज की समस्या के लिए 252 करोड़ रुपए की ग्रांट मिल चुकी है।

योजना के तहत सभी शहरी निकायों में पेयजल एवं सीवरेज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। शहरी विकास मंत्री ने सुन्नी, बसंतपुर, शकरोड़ी व गुम्मा में लोगों की समस्याओं को सुना व अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया तथा शेष समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर शिमला नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, एसजेपीएनएल निदेशक दिग्विजय सिंह चौहान, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण बाबू राम शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। Urban Development Minister Inspected Gumma Pumping Station

Read More : मुख्यमंत्री ने किया कुनाल पत्थरी मंदिर का दौरा CM Visited Kunal Pathri Temple

Read More : एचपी सीएम 14-15 अप्रैल को चम्बा प्रवास पर HP CM to Visit Chamba

Read More : Do Not Travel on Manali via Kunzum Pass Route मनाली वाया कुंजुम दर्रा मार्ग पर न करें सफर

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox