India News ( इंडिया न्यूज ), Viral: भारत में आज भी अधिकतर शादियां अरेंज ही होती हैं। घरवालों की मर्जी से ही शादी रचाते है। अब देश में लव मैरिज का प्रचलन चल गया है। जिसमें फैमिली की मंजूरी नहीं होती है। लेकिन कई बार ऐसे कैसे भी होते है जिसमे लड़के व लड़किया भाग कर शादी रचा लेते है। घरवालों की मंजूरी नहीं होती हैं। ऐसा भी होता है कि लड़के या लड़किया जिसे पसंद करते है उसे घरवाले नही पसंद करते है। ऐसी स्थिति पैदा होने पर कई बार कपल भागकर शादी कर लेते हैं। अभी ऐसी ही एक स्टोरी सोशल मेसिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक कपल चलती ट्रेन में एक दूसरे से शादी करते है और उन्हें देखने के लिए ट्रेन में भारी भीड़ जमा हो जाती है।
वीडियो में साफ देख सकते हैं कि लड़के ने कैसे चलती ट्रेन में लड़की की मांग में सिंदूर भरा है। जिसके बाद ट्रेन में मौजूद लोगों के सामने ही लड़की उससे लिपट जाती है। फिर बाद में लड़का उसके गले में मंगलसूत्र पहना देता है और फिर वहीं पर दोनों एक दूसरे के गले में वरमाला भी डालते नजर आ रहे है। फिर लड़की दोबारा उसके गले लग जाती है। साथ ही लड़के के पैर भी छूती नजर आती है। इस नजारे को ट्रेन में मौजूद कई सारे लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में वीडियो बनाया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बताया जा रहा है कि ये घटना आसनसोल से जसीडीह रूट के बीच की है, जहां एक लोकल ट्रेन में कपल ने सबके सामने शादी रचाई।
जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर max_sudama_1999 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘चलती ट्रेन में शादी। वाह वाह क्या बात है’। वीडियो को अब तक एक लाख 48 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कॉमेंट भी किए है। किसी ने लिखा है कि ‘हमारे भारत की पब्लिक ये सब करवाने में सबसे आगे है’, तो कोई कह रहा है कि ‘छोड़ना नहीं, अब साथ निभाना’। इसी तरह एक यूजर ने कमेंट करते हुए इस शादी को लव मैरिज नहीं बल्कि ‘ट्रेन मैरिज’ करार दिया है, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘ऐसा सिर्फ भारत में ही होता है’।
Also Read: Cyber Fraud: दोस्त के कॉल से भी हो सकता है आपके अकाउंट का पैसा साफ, जानिए सच्चाई