इंडिया न्यूज़, ऊना:
Virendra Kanwar Talk About BrahmaKumaris: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत हटली के गांव सतरूखा में राजयोगिनी दीदी जानकी की द्वितीय पुण्यस्मृति के अवसर तथा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत परमात्मा अनुभूति भवन का उद्धघाटन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा किया गया। इस भवन में लगभग 300 लोग बैठकर परमात्मा अनुभूति कर सकेंगे। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ब्रह्म कुमारीज़ बहनें देशभर में मानव को परमपिता परमात्मा से जोड़ने का कार्य बखुबी कर रही है। इससे प्रत्येक मानव में राष्ट्र भावना जागृति होगी। उन्होंने कहा कि यह विश्व की सबसे बड़ी संस्थान है जो दिन रात मानव को कलयुग से सतयुग में जाने का संदेश देने का कार्य कर रही हैं।
Virendra Kanwar Talk About BrahmaKumaris
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ब्रह्म कुमारीज़ मानव जीवन के मूल्य को स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रही है। ब्रह्मकुमारीज़ आशा बहन ने बताया कि किसानों को योगिक खेती अपनाने के लिए जिला ऊना के 75 गांव का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें लगभग 10000 किसानों को मेडिटेशन के द्वारा बीजों तथा जमीन को उपजाऊ बनाने की विधियों बारे जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ब्रह्माकुमारी द्वारा कोविड में जिन चिकित्सकों ने ऊना जिला में अहम भूमिका निभाई है उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। (Virendra Kanwar Talk About BrahmaKumaris) इस अवसर पर मुच्छाली के प्रधान विजय शर्मा, हिमफैड निदेशक चरणजीत शर्मा, हटली प्रधान सुरेंद्र हटली , भाजपा महामंत्री राजेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, डाॅ रूद्रामणी, जिला ऊना की मुख्य संचालिका तथा पंजाब सब जोन जालंधर की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी आशा दीदी, बीके रितु बहन, बीके किरण बहन, बीके रेनू बहन, बीके ज्योति बहन व बीके बबीता बहन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Virendra Kanwar Talk About BrahmaKumaris