होम / Visited Makeshift Hospital and Grain Market मेकशिफ्ट अस्पताल तथा अनाज मंडी का किया दौरा

Visited Makeshift Hospital and Grain Market मेकशिफ्ट अस्पताल तथा अनाज मंडी का किया दौरा

• LAST UPDATED : April 3, 2022

Visited Makeshift Hospital and Grain Market मेकशिफ्ट अस्पताल तथा अनाज मंडी का किया दौरा

कांगड़ा उपायुक्त ने निर्माण कार्यों तथा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इंडिया न्यूज, नूरपुर (कांगड़ा)।

Visited Makeshift Hospital and Grain Market : उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने रविवार को इंदौरा में बनाए जा रहे 24 बिस्तरों के मेकशिफ्ट अस्पताल का दौरा किया तथा वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

इस मौके पर विधायक रीता धीमान, एसपी डा. खुशाल शर्मा, सीएमओ डा. गुरदर्शन गुप्ता, एसडीएम सोमिल गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु मेकशिफ्ट अस्पताल की स्थापना की गई है। उन्होंने विभाग को निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने तथा अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

कोरोना के मामलों में कमी (Visited Makeshift Hospital and Grain Market)

उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोरोना मामलों की संख्या में प्रतिदिन कमी आ रही है लेकिन इसके बावजूद अभी भी प्रशासन पूरी तरह से सजग व सतर्क है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से कोरोना सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं।

उपयुक्त ने बताया कि जिले के मुख्य स्वास्थ्य संस्थानों में आक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिए गए हैं तथा जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के प्रति सजग रहें तथा सभी जरूरी एहतियात बरतें।

उपायुक्त डा. निपुण जिंदल, एसपी डा. खुशहाल शर्मा, अन्य अधिकारी मिलवां में बन रही अनाज मंडी का दौरा करते हुए।

मिलवां में अनाज मंडी का दौरा (Visited Makeshift Hospital and Grain Market)

इसके पश्चात उपायुक्त तथा विधायक रीता धीमान ने अधिकारियों सहित मिलवां में बन रही अनाज मंडी का दौरा किया तथा निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की जा रही है जिसके लिए ठाकुरद्वारा में अस्थाई रूप से अनाज मंडी स्थापित कर दी गई है।

इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने किसानों से अनाज मंडी में जाकर अपनी फसल निर्धारित सरकारी मूल्य पर बेचने की अपील की है ताकि उन्हें फसल के उचित दाम मिल सकें। Visited Makeshift Hospital and Grain Market

Read More : Consumer Meet at Green Circle Homes 80 लोगों ने बुक करवाया सपनों का घर

Read More : Vidhan Sabha Deputy Speaker Stay Program Continues विधानसभा उपाध्यक्ष का प्रवास कार्यक्रम जारी

Read More : Jan Manch a Medium to Solve Problems जन मंच समस्याओं के त्वरित समाधान का अनूठा माध्यम

Read More : Geeta will be Taught in Schools in HP एचपी में स्कूलों में पढ़ाई जाएगी गीता

Read More : SJVN President Calls on Nepal PM एसजेवीएन के अध्यक्ष की नेपाल के पीएम से भेंट

Read More : Solution of Every Problem in Jan Manch Program जन मंच कार्यक्रम में हर समस्या का निराकरण

Read More : Higher Pay Scale to Regular Employees 2 वर्ष नियमित सेवाकाल वाले कर्मचारियों को मिलेगा उच्च वेतनमान

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox