होम / 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा जंगली फल काफल

200 रुपए प्रति किलो बिक रहा जंगली फल काफल

• LAST UPDATED : May 6, 2022

200 रुपए प्रति किलो बिक रहा जंगली फल काफल

इंडिया न्यूज, मंडी।

जिले में मई के महीने में जंगलों में एक खास फल पककर तैयार होता है जिसका नाम काफल है। यह फल मधुमेह, हृदयचाप व पेट की कई बीमारियों (diabetes, heart disease, stomach ailments) को दूर करने में लाभकारी होता है।

यह जंगली फल काफल मंडी शहर में अब काफी मात्रा में पहुंचना शुरू हो गया है।

बताया जाता है कि शुरू में बाजार में काफल की फसल कम पहुंच रही थी जिसके चलते इसकी कीमत 300 से 400 रुपए प्रति किलो हो गई थी लेकिन अब बाजार में जंगली फल काफल (wild fruit) की फसल काफी मात्रा में पहुंच रही है जिससे बाजार में अब काफल का भाव 150 से 200 रुपए प्रति किलो हो गया है।

प्रदेश सहित हिमालय के अन्य क्षेत्रों में जगलों में पाए जाने वाला फल काफल कई औषधीय गुणों से भरपूर है और यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करता है। 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा जंगली फल काफल

Read More : रैनसरी में पशु औषधालय व सामुदायिक भवन का लोकार्पण

Read More : यूजीसी से ग्रांट बंद होने पर भी सीयू धर्मशाला में बंद नहीं होंगे वोकेशनल कोर्स

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox