होम / दीवार पत्रिका स्पर्धा में समाज शास्त्र एवं सामाजिक नृविज्ञान विभाग जीता

दीवार पत्रिका स्पर्धा में समाज शास्त्र एवं सामाजिक नृविज्ञान विभाग जीता

• LAST UPDATED : April 27, 2022

दीवार पत्रिका स्पर्धा में समाज शास्त्र एवं सामाजिक नृविज्ञान विभाग जीता

  • हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सप्त सिंधु परिसर देहरा में अंतरविभागीय दीवार पत्रिका प्रतियोगिता का आयोजन

इंडिया न्यूज, धर्मशाला।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Central University) सप्त सिंधु परिसर देहरा में अंतरविभागीय दीवार पत्रिका प्रतियोगिता (Interdepartmental Wall Magazine Competition) का आयोजन किया गया।

इसमें समाज विज्ञान स्कूल के विभिन्न विभागों के साथ दृश्य कला विभाग, राजनीतिक विभाग, इतिहास विभाग और दीनदयाल उपाध्याय केंद्र द्वारा भाग लिया गया।

इसमें पहला स्थान समाज शास्त्र एवं सामाजिक नृविज्ञान विभाग (Department of Sociology and Social Anthropology) ने प्राप्त किया। सप्त सिंधु परिसर देहरा के समाज शास्त्र और सामाजिक नृविज्ञान विभाग की ओर से अंतरविभागीय दीवार पत्रिका प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया।

अंतरविभागीय दीवार पत्रिका प्रतियोगिता कार्यक्रम में सप्त सिंधु परिसर देहरा के समन्वयक प्रो. नारायण सिंह राव रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. हर्षवर्धन शर्मा और डा. शशि पूनम रहीं।

इसमें सर्वश्रेष्ठ 3 विभागों को चयनित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार समाज शास्त्र और समाजिक नृविज्ञान, द्वितीय पुरस्कार दृश्य कला विभाग तथा तृतीय पुरस्कार समाज कार्य विभाग को मिला।

यह कार्यक्रम समाज शास्त्र और सामाजिक नृविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष प्रधान और इस कार्यक्रम की समन्वयक डा. निरुपोमा कारदोग के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के द्वितीय तथा चतुर्थ सत्र के छात्रों का अहम योगदान रहा। दीवार पत्रिका स्पर्धा में समाज शास्त्र एवं सामाजिक नृविज्ञान विभाग जीता

Read More : साच पास हल्के वाहनों के लिए बहाल

Read More : कार्यशाला में बताई उद्योग विभाग की योजनाएं

Read More : केंद्रीय कृषि मंत्री का किसानों से वर्चुअल संवाद

Read More : एचआरटीसी वर्कशॉप में भड़की आग लाखों रूपये का नुक्सान

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox