होम / हिमाचल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं कामगार

हिमाचल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं कामगार

• LAST UPDATED : April 21, 2022

हिमाचल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं कामगार

  • अटल चैक तीसा में सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का विशेष कार्यक्रम आयोजित
  • विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
  • ग्राम पंचायत तीसा और भंजराडू के पात्र लाभार्थियों को किया सम्मानित
  • पात्र लाभार्थियों को 65 इंडक्शन चूल्हे और 1 सोलर लैंप किए वितरित

इंडिया न्यूज, तीसा (चम्बा)।

Workers should take advantage of welfare schemes of Himachal government : हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड व श्रम और रोजगार विभाग चम्बा के सौजन्य से गुरुवार को अटल चैक तीसा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड व श्रम और रोजगार विभाग द्वारा आयोजित कैंप में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए।

 

इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी महिला या पुरुष 1 वर्ष में 90 दिन तक अगर निजी निर्माण कार्य, मनरेगा या सरकार अथवा पंचायत की ओर से निर्माण के कार्यों में शामिल है तो वे कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवा सकते हैं।

पंजीकृत कामगारों के लिए कई योजनाएं (Workers should take advantage of welfare schemes of Himachal government)

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पंजीकृत कामगारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं जिसमें शादी हेतु वित्तीय सहायता, चिकित्सा, शिक्षा, विकलांगता पेंशन, अंतिम संस्कार हेतु सहायता, बेटी जन्म उपहार योजना व अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।

विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड व श्रम और रोजगार विभाग द्वारा आयोजित कैंप में लाभार्थियों को सोलर लैंप देते हुए।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रम अधिकारी अथवा श्रम निरीक्षक के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

स्वयं सहायता समूह बनाकर आर्थिकी सुदृढ़ करें महिलाएं (Workers should take advantage of welfare schemes of Himachal government)

उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह बनाकर अपनी आर्थिकी को अधिक सुदृढ़ करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम को अंजाम देने के लिए विधानसभा क्षेत्र चुराह में उपयुक्त कार्य किए जा रहे हैं।

विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड व श्रम और रोजगार विभाग द्वारा आयोजित कैंप में लाभार्थियों को सोलर लैंप देते हुए।

उन्होंने कहा कि श्रम व रोजगार विभाग चम्बा व खंड विकास अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को यह निर्देश जारी किए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर-द्वार जाकर उन सभी कामगारों को चिन्हित करना सुनिश्चित बनाएं जो सन्निर्माण कार्य, भवनों, सड़क मार्ग एवं अन्य सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं ताकि वे सभी सरकार द्वारा चलाई गई उक्त योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकें।

66 पात्र लाभार्थियों को किया सम्मानित (Workers should take advantage of welfare schemes of Himachal government)

हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड चम्बा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तीसा और भंजराडू के 66 पात्र लाभार्थियों को विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।

इसमें 65 पात्र लाभार्थियों को इंडक्शन चूल्हा और 1 सोलर लैंप वितरित किए गए। उन्होंने इस दौरान सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की निर्माण कार्य में कार्यरत समस्त कामगारों और उनके परिजनों को कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के कार्य की सराहना भी की।

विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड व श्रम और रोजगार विभाग द्वारा आयोजित कैंप में लाभार्थियों को सोलर लैंप देते हुए।

कार्यक्रम में इंस्पेक्टर श्रम विभाग चम्बा ऋषभ चौधरी ने विधानसभा उपाध्यक्ष को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एससी मोर्चा अध्यक्ष गोविंद सिंह, विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Workers should take advantage of welfare schemes of Himachal government

Read More : खनन माफिया के दो ट्रैक्टर सीज कर वसूला 33000 जुर्माना Action Against Illegal Mining

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox