होम / एक तारीख “एक घंटा- एक साथ’ स्वच्छ्ता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन

एक तारीख “एक घंटा- एक साथ’ स्वच्छ्ता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन

• LAST UPDATED : October 1, 2023

देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि देने के लिए उनकी जयंती पर स्वच्छ्ता पखवाड़े के तहत तथा राज्य सरकार के आह्वान पर प्रदेश भर में स्वच्छ्ता अभियान का आयोजन किया जा रहा है । इसके तहत लोगों द्वारा स्वच्छ्ता श्रमदान दिया गया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का अहम हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

 

प्रधानाचार्य करतार चन्द ने कहा कि आज राष्ट्रपति महात्मा जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा जिसमें हमारे स्कूल के बच्चों ने भाग लिया है इसमें सारे स्कूल परिसर की सफाई की जा रही है और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 को स्वच्छता अभियान चलाया गया था उसमें यह घोषणा की गई थी कि महात्मा गांधी का सपना था कि मेरा देश स्वच्छ होना चाहिए आज लग रहा है कि हमारा भारत स्वच्छ हो रहा है

पंचायत उपप्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा जयंती जयंती के उपलक्ष्य पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत जो आह्वान किया था उसकी तहत हमने सफाई अभियान चलाया हुआ है जिसमें हम सब मिलकर अपने इलाके की सफाई कर रहे है

स्कूल छात्रा रुदाशी ने कहा कि मैं बारहवीं कक्षा की छात्रा हूं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर गांधी जयंती उपलक्ष्य पर स्वच्छता अभियान के तहत अपने विद्यालय की सफाई की है हमने अपने विद्यालय के हर जगह की सफाई की है

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox