होम / फोरलेन व क्रशर के ट्रकों की आवाजाही से तंग आकर लोगों ने रोड़ बंद कर दिया धरना

फोरलेन व क्रशर के ट्रकों की आवाजाही से तंग आकर लोगों ने रोड़ बंद कर दिया धरना

• LAST UPDATED : October 3, 2023

जवाली उपमंडल के अंतर्गत कोटला -बडेड रोड़ पर फोरलेन व क्रशर संचालकों के ट्रकों की आवाजाही से तंग आकर युवा मंडल, महिला मंडल व स्थानीय लोगों ने आज रास्ता बंद कर दिया है। लोगों का कहना है की फोरलेन निर्माणाधीन कम्पनी के ट्रकों व क्रशर के ट्रकों की आवाजाही से एक तो हमारा रास्ता खराब हो गया है। साथ ही उड़ती धूल का गुब्बार घरों में घुस रहा है जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि यह केवल जीप रोड़ है और ट्रक बड़ी तेजी से आते जाते है जिससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस बारे में एसडीएम ज्वाली ,पुलिस चौकी कोटला ,एसडीओ लोकनिर्माण विभाग कोटला फोरलेन कार्यालय कोटला को भी अवगत करवा चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि प्रशासन को 2 अक्टूबर तक समस्या के समाधान को समय दिया था लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला।आखिरकार ग्रामीणों ने तंग आकर रास्ता बंद कर धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने मांग की है कि कोटला बडेड सड़क मार्ग को दुरुस्त करवाया जाए साथ ही ट्रकों की आवाजाही बंद की जाए।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox