प्रदेश सरकार में वर्तमान राजस्व कानून में संशोधन किया है जिसके के चलते भूमि संबंधी कार्यों को एक निश्चित समय अवधि में पूरा किये जाने का प्रावधान है। राजस्व कानून में हुए इस संशोधन में समय अवधि बढ़ाने जैसी मांगों को लेकर आज संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो संघ ने नाहन में एस डी एम के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु को प्रेषित किया। संघ के अध्यक्ष छज्जू राम जिंटा ने बतायाकि वो संशोधन से खुश हैं लेकिन इसमें राजस्व कार्य पूरा करने की समय सीमा कम रखी गयी है जिससे उनको समस्या आएगी। इस समय सीमा को बढ़ाने बारे वो आज एस डी एम को ज्ञापन दे रहे हैं।
संघ के अध्यक्ष छज्जू राम जिंटा ने बतायाकि प्रदेश सरकार ने जो राजस्व कानून में जो संशोधन किये हैं वो इससे सहमत हैं लेकिन भौगोलिक स्तिथि को देखते हुए इनकी समय अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर उन्होंने यह ज्ञापन दिया है ताकि उन्हें फील्ड में समस्या न हो।