होम / वन विभाग डीएफओ अमित शर्मा ने की जागरुकता अभियान की शुरुआत

वन विभाग डीएफओ अमित शर्मा ने की जागरुकता अभियान की शुरुआत

• LAST UPDATED : September 19, 2023

संजीव महाजन: जिला कांगड़ा में अर्जुन सेव अर्थ फाउंडेशन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर नूरपूर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वन विभाग डीएफओ अमित शर्मा ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की तथा नूरपूर ईओ आशा वर्मा , नूरपूर परिषद सोनी सोगा, पप्पू मनासा, टीपू खान ,डा. सुरेन्द्र राणा एस एम एस हार्टिकल्चर विशेष रुप से उपस्थित रहे । इस संस्था द्वारा पिछले दो तीन महीनों में आठ हजार पेड़ लगाए गए हैं जिसमें पांच हजार बट , पीपल और तीन हजार के करीब अन्य पेड़ लगाए गए हैं संस्था द्वारा गांव गांव में जाकर लोगों को पेड़ों के महत्व और योगा के महत्व के लिए शिविर लगा कर जागरूक कर रही है ।

 

 

 

डीएफओ नूरपूर अमित शर्मा ने कहा कि अर्जुन सेव अर्थ फाउंडेशन जिसको ब्रिजेश देखरेख कर रहे इस संस्था हम जुड़े हम इन्हें पेमेंट वेसिस पौधे देते हैं हमारे विभाग का भी लक्ष्य साठे तीन लाख पौधे लगाने का था जो हमने बरसात के सीजन में लगाए हैं इस संस्था ने एक दो महीनों में लगभग पांच हजार बट और पीपल के पेड़ लगाए हैं मेरी ओर से और मेरे विभाग की तरफ से इस संस्था को बहुत बहुत बधाई यह बहुत अच्छा मेजेस लोगों में जाएगा वन संरक्षण के लिए बहुत अच्छा रहेगा ।

 

संस्था की सेक्रेटरी रिया शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था पौधों के संरक्षण पर कार्य करती हैं तथा हम लगातार पौधारोपण करते हैं अभी हमने 5000 बड़ और पीपल के पौधे लगाए हैं तथा 3000 अन्य पौधे भी लगाए हैं इसके साथ हम योगा पर भी विशेष फोकस कर रहे हैं

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox