पूरे देश में लोगों ने आज सुबह 10 बजे से स्वच्छता अभियान में भाग लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित की । यह अभियान गांधी जयंती की पूर्व संध्या तक चलेगा ,वहीँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि इस अभियान में भाग लेकर एक घंटे तक श्रमदान करें। सवछता अभियान के संबंध में ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा दिया है । जिसके चलते रविवार को डल झील में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड , उत्तरी हिमालयन क्षेत्र धर्मशाला की और से स्वछता अभियान चलाया गया , स्वछता अभियान 10 बजे शुरू होकर 11 बजे समाप्त हुआ , स्वछता अभियान में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड धर्मशाला के डायरेक्टर JN भगत ने जानकारी देते हुए बताया की स्वछता ही सेवा है कचरा मुक्त भारत बनाने को लेकर एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ भारत सरकार की और से अभियान चलाया गया है ,जिसके तहत केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की और से आज डल झील में सवछता कार्यक्रम किया गया , उन्होंने बताया की चिल्ड्रन विलेज स्कूल के साथ मिलकर डल झील को कचरा मुक्त करने के लिए ये अभियान चलाया है उन्होंने कहा है की भारत सरकार की और आज का दिन एक घंटा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए ये अभियान चलाया गया है , उन्होंने कहा की बाहरी राज्यों से जो पर्यटक आते है उनसे ये ही अपील करना चाहता हूँ की कोई भी यहाँ वहां कचरा न फैलाये और कचरा मुक्त भारत बनाएं।