होम / हिमाचल के सीएम बने “दानवीर कर्ण”कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता -सुदर्शन शर्मा

हिमाचल के सीएम बने “दानवीर कर्ण”कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता -सुदर्शन शर्मा

• LAST UPDATED : September 19, 2023

संजीव महाजन: हिमाचल प्रदेश देवभूमि के यशस्वी ब ऊर्जावान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आपदा प्रबंधन राहत कोष में अपने निजी धन संचय से इकावन लाख रुपए की धन राशि दान दे कर एक बेहतरीन प्रथा की नींव रखी जिसका हिंदोस्तान के तमाम नेता मानवीय दृष्टिकोण के सराहनीय कदम की प्रशंसा कर रहे है यह हिंदोस्तान की राजनीति में अनोखा ब इकलौता उदाहरण है !हिमाचल प्रदेश की जनता इस पवित्र कार्य पर अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की कार्यशैली पर गौरवमय महसूस कर रही है ! कोरोणा काल में भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ग्यारह लाख धन राशि का दान किया था जिसके लिए हिमाचल की जनता ब देश के कोने कोने से इस प्रशंसनीय कदम की सराहना की गई थी !माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी द्वारा निरंतर राहत प्रदान के रूप में निजी धन संचय से पारिवारिक सदस्यों के योगदान से एकावान लाख की धन राशि राहत कोष में देकर हिंदोस्तां की राजनीतिक पटल पर ख्याति प्राप्त की है और राष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री बन कर शियास्त जगत में प्रथम पायदान पर हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन किया है जिसका प्रत्येक हिमाचली को गौरव की अनुभूति हुई ब राष्ट्र के लिए एक दानवीर कर्ण की पहचान बनाई है !

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox