होम / Punjab Crime: दो गुटों में तोबड़तोड़ फायरिंग, मची अफरा-तफरी, जानिए पूरा मामला

Punjab Crime: दो गुटों में तोबड़तोड़ फायरिंग, मची अफरा-तफरी, जानिए पूरा मामला

• LAST UPDATED : July 10, 2024

India News Punjab ( इंडिया न्यूज ) Punjab Crime: पंजाब के पठानकोट में दो गुटों में विवाद के बाद फायरिंग की घटना हुई है। दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बुधवार देर शाम पठानकोट शहर के शहीद भगत सिंह चौक पर दो गुटों में विवाद के बाद फायरिंग हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

भीड़ वाली जगह पर हुई फायरिंग

जिस जगह पर घटना हुई वहां लोगों की भारी भीड़ थी। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। गोलियां चलाने वाले दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए हैं। घटना का पता चलते ही थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस और डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

क्या है मामला?

डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने बताया कि फायरिंग की इस घटना में पुलिस जांच में सामने आया है कि आपसी रंजिश के चलते दो गुटों के करीब 8 लोग पुल के नीचे आए और एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से 3 गोलियों के खोल बरामद किए हैं। जबकि कितनी गोलियां चलीं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Also Read: Himachal Bypoll: जयराम ठाकुर ने किया दावा, कहा- ‘उपचुनाव में तीनों सीट पर BJP की होगी जीत’

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox