India News ( इंडिया न्यूज ) Vande Bharat Express: अमृतसर से होकर दिल्ली को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन के पहले दिन इस गाड़ी में मुसाफिरों को दिल्ली तक मुफ्त सफर करने को मिला। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और अमृतसर के कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला मौजूद रहे।
इस दौरान कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने ट्रेन को अमृतसर से शुरू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अमृसर लोगों के लिए घुमने वाली एक अच्छी जगह है, यह मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक उपहार भी है। साथ ही यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए सहायक है। इससे अब अधिक लोग अमृतसर आ सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब होगी। ये ट्रेन सप्ताह में छह दिन दौड़ेगी। शुक्रावार के दिन इस गाड़ी का संचालन नही किया जाएगा।
Also Read: Year Ender 2023: साल 2023 में कुछ ऐसे वैश्विक कार्यक्रम जिन्होंने…