India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश जो की विश्व में देवभूमि के रूप में प्रसिद्ध है। यहाँ पर बसे शक्तिपीठ के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं। जिसको लेकर इस बार सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को ई-कनेक्ट करने की पहल की है। जिससे भक्तों को घर बैठे ही दर्शन की सुविधा मिल सकेगी। ऊना जिला के प्रसिद्ध माता चिंतपूर्णी मंदिर से शुरुआत करते हुए सरकार ने अब प्रदेश के सभी मंदिरों और शक्तिपीठों में हवन, भंडारा और जागरण समारोहों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देने के लिए एक पायलट परियोजना शुरू करी है। जिसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, इस सॉफ्टवेयर पर अभी काम चल रहा है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म श्रद्धालु को मंदिर के पुजारियों से जोड़े रखेगा और साथ-ही-साथ भक्त अनुष्ठानों के लिए बुकिंग और ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे।
इस डिजिटल प्लेटफार्म से भक्तों को विशेष पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त भी प्रदान करेगा। श्रद्धालुओं को बेहतरीन आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कराने और तीर्थ यात्रियों के अनुभव को सुखद बनाने के लिए सरकार यह प्रयास कर रही है। इसके साथ-साथ सरकार इन सभी प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी काम कर रही है। हमीरपुर जिला के बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर को विकसित करने के लिए 65 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।
Reported By: Soumya Madan
ये भी पढ़ें- Blackheads Home Remedy: ब्लैक हेड्स के कारण बिगाड़ जाती हैं चेहरे की खूबसूरती, इन घरेलू नुस्खे से हटाएं