होम / Shardiya Navratri 2023: कल से शुरू होंगे नवरात्री के नौ दिन के व्रत, जानिए किन बातों का ध्यान रखना है जरुरी

Shardiya Navratri 2023: कल से शुरू होंगे नवरात्री के नौ दिन के व्रत, जानिए किन बातों का ध्यान रखना है जरुरी

• LAST UPDATED : October 14, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि कल 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जो कि 23 अक्टूबर तक चलेंगी। नवरात्रि के नौ दिनों तक आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? इसके बारे में बताएंगे।

शारदीय नवरात्रि का महापर्व कल 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। नौ दिनों तक चलने वाला ये त्योहार 23 अक्टूबर तक चलेगा। नौ दिनों तक मंदिरों और घरों में मां की स्थापना और उपासना होगी। घट स्थापना के साथ ही माता रानी की विधि-विधान से पूजा की जाएगी। देवी मां की उपासना का हिंदू धर्म में इस पर्व पर विशेष महत्व है।

नवरात्रि के 9 दिन मां के भक्तों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए पुराणों में देवी मां की पूजा के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करने से माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। नवरात्रि में कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करना चाहिए और कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए। तो आइए उन कामों के बारे में जानते है ताकि माता का आशीर्वाद बना रहे।

नवरात्रि में क्या करें –

  • नवरात्रि के नौ दिनों तक रोजाना प्रात सुबह नहाकर पूजा स्थान और घर की अच्छे से साफ- सफाई करें।
  • मंदिर की साफ -सफाई करें और गंगा-जल से शुद्ध करें। इसके बाद विधि-विधान से पूजा करें।
  • देवी मां को लाल रंग काफी पसंद है इसलिए नवरात्रि के नौ दिनों में देवी मां को लाल रंग के फूल अर्पित करें।
  • नवरात्रि के नौ दिनों तक माता को लाल चुनरी चढ़ाएं और साथ में लाल रंग की चूड़ी भी अर्पित करें।
  • नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करें और उन्हें उनका मनपसंद भोग भी लगाएं।
  • नवरात्रि के नौ दिनों तक जहां आपने अखंड ज्योत जलाई है उसके सामने दुर्गा सप्‍तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ करें इससे माता रानी खुश होंगी।
  • नवरात्रि के दिनों में अगर हो सके तो घर में कलश स्थापना के साथ अखंड ज्योति जरूर प्रज्जवलित करें।
  • पूजन अर्चन के बाद दुर्गा चालीसा, दुर्गासप्तशती और देवीभागवत पुराण का पाठ करें।

नवरात्रि में आप क्या ना करें

  • नवरात्रि में लहसुन-प्याज वाले खाने का सेवन बिल्कुल ना करें और ना ही शराब आदि का सेवन करें।
  • जो लोग नवरात्रि का उपवास करें वह लोग जमीन पर सोएं क्योंकि कुछ मान्यताओं के मुताबिक, व्रत वाले लोगों को चारपाई पर सोना वर्जित माना गया है।
  • नवरात्रि के नौ दिनों तक अपने मन में किसी भी प्रकार का द्वेष ना लाएं और मन, वचन और कर्म भी शुद्ध रखें।
  • नवरात्रि के दौरान बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए।

ये भी पढ़े- Mauja Hi Mauja:पंजाबी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ की स्टारकास्ट दिखी एक्साइटेड, 20 अक्टूबर 2023 को होगी रिलीज

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox