India News (इंडिया न्यूज़), Surya Dev Puja: हिंदू ग्रंथों के आधार पर रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। सूर्य देव को 9 ग्रहों का अधिपति भी माना जाता है। कहा जाता है कि जिस भी व्यक्ति के ऊपर सूर्य देव की कृपा होती है, उसे सुख-समृद्धि की कभी कोई कमी नहीं होती। यदि आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत है तो आपको जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होगी।
सूर्योदय होने से पहले उठकर नहाले। उसे बाद उगते सूर्य के दर्शन करते हुए उन्हें जल अर्पित करें और साथ में ॐ घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें। परंतु उन्हें जल अर्पित करने से पहले उसमें लाल रोली, लाल फूल मिलाए। ऐसा करने से सूर्यदेव का आशीर्वाद सदैव आपके साथ रहेगा। इसके साथ ही आपके सभी कार्य संपन्न होंगे।
सूर्यदेव की पूजा करने के लिए तांबे की थाली, तांबे के लोटे का इस्तमाल करना काफी शुभ माना गया है। वहीं पूजा में लाल फूल एवं लाल चंदन का प्रयोग जरुर करें। इसके बाद लोटे में जल लेकर उसमें एक चुटकी लाल चंदन पाउडर एवं लाल फूल डाल दें। वहीं एक थाली में दीया और लोटा रख लें। सूर्य देव को प्रणाम करते समय ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें और साथ में लोटे से जल अर्पित करें।
अर्घ देते हुए नजरे लोटे की जलधारा की तरफ रखें। जल अर्पित करते समय ध्यान रखें इस प्रकार अर्पित करें कि जल की धार में सूर्य का प्रतिबिंब एक बिंदु के रूप में दिखाई दे। इसके बाद हाथ जोड़कर सूर्य देव को प्रणाम करें।
सूर्योदय के समय सूर्य देव का दर्शन करने से व्यक्ति के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेना चाहिए। ऐसा करने से कारोबार में सफलता प्राप्त होती है। सूर्य को जल चढ़ाने के साथ मंत्र का जाप करने से बल, बुद्धि और विद्या प्राप्त होगी।
ये भी पढ़े- Sanjay Singh: साक्षी मलिक के आरोपों पर WFI के नए चीफ…