India News (इंडिया न्यूज), Vaishno Devi Yatra: रविवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि में भक्तों को नई तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में जूटा मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन जम्मू से भी हेलीकाप्टर सेवा शुरू की जा रही है। हेलीकॉप्टर से मां वैष्णो देवी के भवन पर जाने वाले इच्छुक भक्तों को अब कटड़ा जाने के बजाय सीधा जम्मू से मां के भवन पर पहुंचने को मिलेगा।
श्राइन बोर्ड द्वारा इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शारदीय नवरात्र में हेलीकॉप्टर सेवा भक्तों के लिए शुरू कर दी जाएंगी। जम्मू एयरपोर्ट से सीधे मां वैष्णो देवी के भवन तक हेलीकॉप्टर सेवा दो हेलीकॉप्टर कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इनमें ग्लोबल वेक्ट्रा तथा हिमालयन हेली सर्विसेज प्रमुख हैं, जो पहले से ही कटड़ा से भवन तक हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया करा रही हैं।
इन हेलीकॉप्टर सेवाओं का लाभ कोई भी भक्त उठा सकता है। श्रद्धालु ऑनलाइन तथा ऑफलाइन हेलीकॉप्टर की बुकिंग भी करवा सकते हैं। वहीं इस सेवा के लिए प्रत्येक भक्तों को कितना किराया देना पड़ेगा इस बारे में अभी तक साइन बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। दोनों ही कंपनियों के हेलीकॉप्टर रोजाना जम्मू से भवन तक तीन-तीन फेरे लगाएंगे।
15 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को स्काईवाक फ्लाईओवर, आधुनिक लॉकर्स सुविधा, स्वर्णजड़ित प्रवेश द्वार, मां वैष्णो देवी की पवित्र व प्राचीन गुफा के डिजिटल दर्शन करने को मिलेंगे। इतना ही नहीं, देशभर से मां वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु अब जम्मू से सीधे हेलीकॉप्टर से मां वैष्णो देवी की यात्रा का आनंद ले सकेंगे। ग्रुप में आने वाले श्रद्धालु चार्टर्ड हेलीकॉप्टर सेवा भी बुक करवा सकते हैं। इसका भी प्रविधान रखा गया है।
हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर श्राइन बोर्ड प्रशासन मां वैष्णो देवी के बैटरी और मार्ग पर स्थित वीआइपी पंछी हेलीपैड को व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल करने जा रहा है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जम्मू एयरपोर्ट से मां वैष्णो देवी की यात्रा के लिए उपलब्ध होने वाली हेलीकाप्टर सेवा के दौरान श्रद्धालुओं को भवन मार्ग पर स्थित पंछी हेलीपैड पर ही भवन वा आने जाने के लिए बैटरी कार सेवा उपलब्ध होगी।
भवन मार्ग पर वीआइपी पंछी हेलीपैड कई वर्षों से वीरान पड़ा था, क्योंकि यह हेलीपैड केवल वीवीआइपी लोगों के लिए ही इस्तेमाल होता था, लेकिन अब इस हेलीपैड का इस्तेमाल आम श्रद्धालुओं के लिए भी होगा। इसलिए पंछी हेलीपैड पर सभी तरह की जरूरी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगीऔर श्राइन बोर्ड को राजस्व भी प्राप्त होगा।
मां वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जम्मू एयपोर्ट से जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। नवरात्रि से जम्मू से हेलीकॉप्टर सेवा श्रद्धालुओं को मिलनी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़े- Solan News: सोलन के विपिन शर्मा का हुआ सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में चयन
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…