Monday, May 20, 2024
Homeसरकारी नौकरीHimachal Pradesh: सरकार कि अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस करेंगे तीन और...

Himachal Pradesh: सरकार कि अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस करेंगे तीन और FIR दर्ज

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: अब विजिलेंस देखेंगे एसएससी के मामले को। वहीं विजिलेंस को इस मामले में जल्द ही तीन और एफआईआर दर्ज करने के लिए सरकार से मंजूरी लेना जरूरी है। हालांकि इस मामले पर तीन और एफआईआर दर्ज तभी कर जाएंगी, जब सरकार की ओर से अनुमति मिलेगी। वहीं अनुमति मिलते ही जूनियर ऑफिस असिसटेंट पेपर लीक मामले में भी तीन और एफआईआर दर्ज कर ली जाएंगी। दरअसल विजिलेंस को ये तीन एफआईआर जेओए आईटी 817, जेई सिविल और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल की पोस्ट के सेलेक्शन के लिए परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर दर्ज करने के लिए सरकार से अनुमति की जरूरत है।

सरकार कि अनुमति मिलते ही विजिलेंस एफआईआर दर्ज करेंगे

बता दें अगर इन तीनों प्रतियोगी परीक्षाओं में सरकार जांच के निर्देश देती है, तो उसी के बाद इन तीनों मामलों पे विजिलेंस एफआईआर दर्ज कर पाएंगी। वहीं विजिलेंस की तरफ से इस पेपर लीक मामले में दर्ज की गई एफआईआर से आयोग के सचिव के नाम सामने आया है। जहां दूसरी और इस मामले में चल रही जांच से कई अहम साक्ष्य भी सामने आ रहे हैं। अब तक की विजिलेंस की ओर से की गई जांच में यह पता चला हैं कि इन पोस्ट कोड की परीक्षाओं में पास होने वाले कई अभ्यर्थी आयोग के कर्मचारियों के रिश्तेदार ही हैं।

ये भी पढ़ें- Shimla: प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नहीं पता क्या है देश का नाम, मामले की जांच करने दिल्ली से पहुंची टीम

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular