होम / Himachal News: फाइव स्टार होटल में होगा राजभाषा हिंदी का आलेख, धर्मशाला पहुंचेंगे आज सभी सांसद

Himachal News: फाइव स्टार होटल में होगा राजभाषा हिंदी का आलेख, धर्मशाला पहुंचेंगे आज सभी सांसद

• LAST UPDATED : October 2, 2023
India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिंदी के कामकाज को हिमाचल, हरियाणा और पंजाब स्थित केंद्र सरकार के 20 दफ्तरों में बेहतर बनाने की इबारत धर्मशाला के फाइव स्टार होटल से लिखी जाएगी। 3 से 6 अक्तूबर तक देश के 11 सांसद धर्मशाला के फाइव स्टार होटल हायत में हिंदी के कामकाज पर मंथन करेंगे। ये सांसद संसदीय राजभाषा समिति की 16 सदस्यीय दूसरी उपसमिति के सदस्य हैं। इस समिति का मुख्य उद्देश्य सरकार के कामकाज में राजभाषा हिंदी के प्रयोग की प्रगति की समीक्षा करना है।

2 अक्तूबर को सांसद पहुंचेगे धर्मशाला

इस समीक्षा के लिए उपसमिति ने फाइव स्टार होटल को चुना है। सांसद 2 अक्तूबर को धर्मशाला पहुंचेंगे और 6 अक्तूबर तक हायत होटल में रहेंगे। निरीक्षण के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा में चल रहे पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, आकाशवाणी, दूरदर्शन, रेलवे बोर्ड,डाक विभाग, एनएचपीसी, भारतीय खाद्य निगम, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सहित करीब 20 विभागों के कार्यालयों के अध्यक्ष प्रस्तुति देंगे।

कौन-कौन होगा शामिल? (Himachal News)

धर्मशाला आने वाली संसदीय राजभाषा समिति की 16 सदस्यीय उपसमिति के उपाध्यक्ष लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब हैं। लोकसभा सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी इस उप समिति की संयोजक हैं। सांसद रंजनबेन भट्ट, मनोज कुमार तिवारी, के. राम मोहन नायडू, सुशील कुमार गुप्ता, दुर्गा दास उइके, माला राज्य लक्ष्मी शाह, संगीता यादव ज्योतिर्मय सिंह महतो तथा कुलदीप राय शर्मा उप-समिति के सदस्य हैं।

2 से 6 अक्तूबर तक रुकेंगे धर्मशाला में (Himachal News)

भारतीय खाद्य निगम के धर्मशाला मंडल के प्रबंधक तपस रंजन सेठी द्वारा माना कि संसदीय राजभाषा समिति की 16 सदस्यीय उपसमिति के सदस्य धर्मकोट स्थित फाइव स्टार होटल हायत में रुकेंगे। सदस्य 2 अक्तूबर को धर्मशाला पहुंचेंगे। उनका 6 अक्तूबर तक रुकने का कार्यक्रम है। 3 से 6 अक्तूबर तक हायत होटल में बैठकें होंगी।

इससे पहले 16 जून 2022 को आए थे धर्मशाला

16 जून 2022 को हुई देश भर के मुख्य सचिवों की बैठक लेने पीएम नरेंद्र मोदी धर्मशाला आए थे। तब वह दो रातों के लिए सरकारी सर्किट हाउस धर्मशाला में रुके थे। मोदी जिस सर्किट हाउस धर्मशाला में दो रात रुके थे, उसका एक दिन का किराया 650 रुपये है।
यह भी पढ़े- 
SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox